नयी दिल्ली, 05 मई, देश की स्टार महिला जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगायी है और वह 14वें स्थान पर पहुंच गयी है जबकि स्टार एकल खिलाड़ी सायना नेहवाल आठवें स्थान पर बरकरार हैं। बीडब्ल्यूएफ ने गुरुवार को रैंकिंग जारी की जिसमें वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता महिला जोड़ी ज्वाला-अश्विनी को एक स्थान का फायदा हुआ। सायना आैर युवा खिलाड़ी पीवी सिंधू ने अपना-अपना स्थान बरकरार रखा। सायना आठवें और सिंधू दसवें स्थान पर बनी हुयी हैं। पुरुष एकल खिलाड़ी एच एस प्रणय 25वें स्थान पर हैं जबकि किदांबी श्रीकांत और अजय जयराम एक-एक स्थान लुढ़क कर क्रमश: 12वें और 21वें स्थान पर पहुंच गये हैं। चीन के चेन लोंग शीर्ष पर काबिज हैं। पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी एक स्थान खिसककर 20वें स्थान पर हैं। मिश्रित युगल वर्ग में कोई भी भारतीय जोड़ी शीर्ष-25 में शामिल नहीं है।
गुरुवार, 5 मई 2016
सायना आठवें, ज्वाला-अश्विनी 14वें स्थान पर
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें