नयी दिल्ली, 03 मई, बालीवुड स्टार सलमान खान और ओलंपिक स्वर्ण विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद अब भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के सद्भावना दूत बन गये हैं। भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) ने सचिन को सद्भावना दूत बनने का प्रस्ताव दिया था जिसे क्रिकेट के इस बादशाह ने स्वीकार कर लिया। सचिन ने आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता को मंगलवार को लिखे एक पत्र में सद्भावना दूत बनने के लिये सहमति जता दी। मास्टर ब्लास्टर ने रामचंद्रन और राजीव मेहता को लिखे पत्र में कहा“ आगामी रियो ओलंपिक के लिये 28 अप्रैल के आपके पत्र का धन्यवाद। मेरे लिये यह गौरव की बात रही है कि मैं 24 वर्षों तक खेल के मैदान में देश की सेवा कर सका और मैं आगे भी देश की सेवा इसी तरह करना जारी रखूंगा। खिलाड़ियों का भला सोचना और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये प्रोत्साहित करना मेरे लिये सबसे बड़ी बात है।” सचिन ने पत्र में लिखा“ मेरा मानना है कि देश के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ी देश में बढ़ती खेल संस्कृति के सच्चे दूत हैं। उनके संघर्ष के प्रति जागरूकता पैदा करना, अनुशासन लाना और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने से ही चैंपियन बनाये जा सकते हैं। इससे हमे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हराने और अपने देश में ओलंपिक के प्रति एक नया जुनून पैदा करने में मदद मिलेगी।”
सचिन ने अपने पत्र में लिखा“ मेरे लिये यह बड़े गर्व और खुशी की बात होगी कि भारतीय खिलाड़ियों के रियो रवाना होने से पूर्व मैं उनसे मिलूं और उनके अनुभव तथा तैयारियों के बारे में जानूं। मुझे उस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने पर भी खुशी होगी जिससे हम देश में अपने एथलीटों के प्रति एक खुशनुमा माहौल बना सकें और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित कर सकें। हम उनके प्रयासों और उनकी सफलता को ट्विटर तथा फेसबुक पर भी साझा कर सकते हैं। ” क्रिकेट में तमाम रिकार्ड अपने नाम रखने वाले सचिन ने कहा“ मैं अपने चैंपियन एथलीटों का समर्थन करने के लिये तैयार हूं। मैं खिलाड़ियों को प्रेरित करने की अपनी भूमिका निभाने के लिये हर समय तैयार हूं। इस उद्देश्य को लेकर आपकी जो भी योजनाएं हैं मुझे उनका इंतजार रहेगा। मेरी शुभकामनाएं भारतीय दल के साथ हैं कि वे रियो में देश का नाम रौशन करें।” सचिन इस समय अपने परिवार के साथ मसूरी में छुट्टियां बिता रहे हैं। आईओए के सलमान को सद्भावना दूत बनाने के बाद पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद आईओए ने ओलंपिक में देश के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और अब सचिन को रियो के लिये भारतीय दल का सद्भावना दूत बनाया है। 43 वर्षीय सचिन को आईओए ने पत्र लिखकर भारतीय दल का सद्भावना दूत बनने के लिये आग्रह किया था। आईओए ने कहा था कि उन्होंने रियो ओलंपिक के प्रचार प्रसार के लिये कई हस्तियों को सद्भावना दूत बनाने के लिये संपर्क साधा है। इसमें सचिन के अलावा संगीतकार ए आर रहमान भी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें