विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 मई 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मई)

सामाजिक समरसता शिविर का आयोजन

vidisha news
विदिशा। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा ग्रामोदय से भारत उदय कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक समरसता शिविर का आयोजन नटेरन विकासखण्ड के ग्राम आमखेड़ा कालू मे किया गया  जिसके मुख्य अतिथि सूर्यप्रकाश मीणा विधायक शमशाबाद एवं अध्यक्ष कलेक्टर श्री एम.बी.ओझा थे। धमेन्द्र चैधरी पुलिस अधीक्षक विदिशा विशिष्ट अतिथि के रूप मे विशेष रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम माॅ  सरस्वती एवं बाबा साहेब डाॅ. भीम राॅव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एंव पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् ग्राम पंचायत के सरपंच श्री राधेश्याम मीणा द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत साफा बांधकर एवं साल श्रीफल से किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए श्री विवेक पाण्डेय जिला संयोजक आदि जाति कल्याण विभाग ने कहा कि, हमको समाज से छुआ छूत के रोग को दूर करना है तथा समाज मे सांमजस्य बनाकर रखना है। 

कलेक्टर श्री एम.बी.ओझा ने कहा कि, आज की स्थिति में छुआ छूत एक बहुत बड़ी सामाजिक बुराई है जिसे हमें मिलजुलकर दूर करनें की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने  समाज में प्रचीन काल से चली आ रही वर्ण व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में प्राचीन काल से चार वर्ण ब्राहाम्ण, वैश्य, सूद्र, क्षत्रीय बताए गए है। इन्हीं के आधार पर समाज विभाजित है, कालांतर में समय के साथ अंग्रेजो ने इसमें आपस में दरार पैदा कर दी जिससे समाज में यह बुराई गहराई तक बैठ गई लेकिन वर्तमान मैं हमें समाज में इस बुराई से दूर रहना है तथा प्रदेश में माननीय मुख्य मंत्री जी की सोच के अनुरूप विकास को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक समरसता को बनाये रखना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि, समाज मे छुआ छूत का कोई स्थान नही है तथा हमे आगे बढ़ने के लिए इस बुराई से दूर रहना होगा। कमजोर वर्गो को शक्ति प्रदान करने के लिए हमारे विभाग द्वारा अलग से थाने स्थापित कर सहायता दी जा रही है। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग की लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने भी सार गर्वित उदबोधन देकर उपस्थित जन समुदाय को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य श्री मनोज वंशकार, सरपंच, तथा भारी मात्रा में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत समरसता भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने साथ बैठकर एक साथ भोजन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: