झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 जून 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 जून)

उर्स के माध्यम से हिन्दु मुस्लिम एकता का भाई चारा कायम हो--सोनगरी सरकार
  • गद्दीनशीन उस्मान बाबा भाभरा बने उर्स कमेटी सदर

jhabua news
पारा । रतलाम मन्दसोर जिले के सभी सुफी संतो ने हजरत उस्मान बाबा गद्दीनशीन सोनगीरी सरकार को रतलाम मन्दसौर जिले के सभी खानकाओ की उर्स कमेटी का सदर सर्वानुमती से बनाया गया हे।  विगत दिनो रतलाम जिले के सेलाना अढवानीया सरकार मे समपन्न हुए उर्स के मुबारक मोके पर देश भर से शिरकत करने आए सुफी संत मियाजी सरकार मन्दसोर,वाजिदबाबा गादीनशीन हजरत खुदा सैय्द,तोफीक बाबा बांसवडा,मन्जुर एहमद, बक्सु सैयद मन्दसोर,रमेश कबाडी उर्स कमेटी अडवानीया सरकार सेलाना, नियाज मोहम्मद हसन कसम दरगाह, हुसेन बाबा देवास,मस्तान बाबा,कालेभाई, अकीलशाह मुतावली हजरत दावल शाह पीर, प्रकाश महाराज आशीके छोटृ बादशाह,राजु भाई मेहरा अहमदाबाद, मेहमुद बाबा सरवन, मोहम्मद अली मदारी, बुन्दु बाबा,मेहबुब बाबा उर्स कमेटी अफजलपुर मीराअली दातार आदी ने अपनी सर्व सहमती से हजरत उस्मान बाबा गादीनशीन सोनगीरी सरकार को हजारो की तादाद मे जायरीनो की उपस्थिती मे रतलाम मन्दसोर जिले की सभी उर्स मुबारक कमेटीयो का सदर अध्यक्ष नियुक्त किया व दस्तर बन्दी की। वही मेहबुब बाबा अफजलपुर मीराअली दातार को दोनो जिलो की उर्स कमेटी का उप सदर नियुक्त किया हे। इस मुबारक मोके पर हजरत उस्मान बाबा सोनगीरी सरकार ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे नबी का फरमान हे मोहब्बत इतेफाक भाई चारा उसी का अनुशरण करते हुए मन्दसौर व रतलाम जिला मे उर्स के माध्यम से हिन्दु मुस्लमान एकता  भाई चारा व कोमी एक्ता की मीसाल पेश की जावेगी। जिससे जिले का नाम रोशन हो व जिले मे उर्स  मुबारक के बडे बडे कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। जिनमे मेरी तरफ से काई भी खिदमत होगी मे तैयार रहुगा।कार्यक्रम का आभार उर्स कमेटी के संयोजक रमेश कबाडी अडवनीया सरकार ने मना। उक्त जानकारी सोनगीरी सरकार के सदर शाहसद लाला ने दी।

विधायक ने किया आजाद प्रतिमा के मंच का भूमिपूजन 

jhabua news
झाबुआ। गुरूवार को स्थानीय चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आजाद प्रतिमा पर विधायक षांतिलाल बिलवाल ने 1.96 लाख रू. की लागत से आजाद प्रतिमा के आसपास चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक श्री बिलवाल ने कहा कि आजाद हमारी माटी के एक सपूत रहे है और छात्रांे को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। आजाद प्रतिमा के चबूतरा निर्माण होने के साथ ही इसके आसपास एक संुदर वाटिका निर्मित की जाएगी, जिससे महाविद्यालय की षान में चार-चांद लगेंगे। इसके पूर्व आजाद प्रतिमा पर विधायक एवं प्राचार्य ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्राचार्य एचआर अनिजवाल ने भी निर्माण कार्य को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। विधि-विधान से षांतिलाल पालिवाल द्वारा भूमिपूजन करवाया गया तथा विधायक ने गेती चलाकर निर्माण कार्य का षुभारंभ किया। इस अवसर पर बबलू सकलेचा, मनीश माहेष्वरी, मनीश यादव, षांतिलाल पालिवाल, राजेन्द्र सोनी, गौरव सक्सेना सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन परिवार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विवेकानंद काॅलोनी की बिजली समस्या का हुआ निराकरण
  • एमपीईबी एवं जिला प्रषासन को दिया धन्यवाद

झाबुआ। विवेकानंद काॅलोनी में पिछले लंबे अरसे से चली आ रहंी वाल्टेज समस्या को लेकर काॅलोनीवासियों की ओर से जनसुनवाई में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ अनुराग चैधरी को आवेदन देकर समस्या के निवारण के लिए अनुरोध किया गया था। जिस पर प्रषासन के निर्देष के बाद मप्र विद्युत मंडल के ईई श्री चैहान, डीई ब्रजेष यादव एवं जेई अनिल भूरिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए श्री उमापति महादेव मंदिर से काॅलोनी के प्रभावित क्षेत्र में डबल फेस विद्युत लाईन डलवाकर विद्युत की वाल्टेज समस्या का निराकरण कर दिया। काॅलोनी के राजेन्द्र सोनी, मोहनलाल व्यास, मधुसूदन, षंकर गोलानी, श्रीमती हमीद खान, नूतन सोनटके, ओमप्रकाष षर्मा, विद्या व्यास आदि ने मप्र विद्युत मंडल को त्वरित कदम उठाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता एवं जिपं सीईओ अनुराग चैधरी एवं मप्र विद्युत मंडल के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास पर दो दिवसीय कार्यशाला का गरिमामय शुभारंभ

झाबुआ । शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली विगत कई वर्षो से देश में शिक्षा को पाश्चात्य प्रभावों से मुक्त कर उसके भारतीयीकरण के लिए प्रयासरत है। इसी उद्देश्य को लेकर अब तक देश के प्रत्येक भाग में संगोष्ठि व कार्यशालाओं का आयोजन किया जा चुका है। इसी कडी में भील सेवा संघ, इन्दौर संभाग तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास पर एक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 8 एवं 9 जून केा झाबुआ में किया गया। इस कार्यशाला में भील सेवा संध, इन्दौर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलो झाबुआ, धार, आलिराजपुर, खरगोन, खंडवा, बडवानी तथा रतलाम में कार्यरत संस्थाओं के लगभग डेढ सौ छात्रावास संचालक तथा अध्यापक सम्मिलित हुए। आज प्रातः स्थानीय केशव इंटरनेशनल स्कूल में न्यास के राष्ट्रीय सचिव माननीय अतुल कोठारी, न्यास के मध्य प्रांत सह संयोजक ओम शर्मा, झाबुआ के लोकप्रिय युवा विधायक शांतिलाल बिलवाल, भील सेवा संघ इन्दौर संभाग के अध्यक्ष मुकेश अजनार तथ सचिव हरबनसिंह डामोर की गरिमामय उपस्थिति में इस कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में इस कार्यशाला की भूमिका पर श्री ओमशर्मा ने प्रकाश डाला। भील सेवा संघ के सचिव श्री हरबनसिंह डामोर ने संध की स्थापना से लेकर अब तक के ईतिहास की संक्षिप्त जानकारी दी। न्यास के राष्ट्रीय सचिव माननीय अतुल कोठारी ने राष्ट्र के उत्थान में चरित्र निर्माण की महत्वपूर्ण भूमिका की ऐतिहासिक तथ्यो के साथ विवेचना की। बाद के सत्रो में न्यास के मध्य प्रांत संयोजक अशोक कडैल ने प्राणमय कोश व अन्नमय कोश पर अपने विचार प्रकट किये। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उज्जैन के प्राचार्य श्री भरत व्यास द्वारा अध्यापन की कला विषय पर अपना उद्बोधन दिया गया। न्यास शिक्षा के साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं उसके जन-जागरण हेतु भी संकल्पित है। इसी क्रम में आज सायं नगर के पर्यावरण प्रेमियों की एक बौद्धिक परिचर्चा का आयेाजन न्यास द्वारा केशव इंटरनेशनल स्कूल पर किया गया। इस परिचर्चा में न्यास के राष्ट्रीय सचिव माननीय अतुल कोठारी, मध्यप्रांत के संयोजक अशोक कडेैल, सह संयोजक ओम शर्मा ने नगर के विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधियो के साथ अपने विचार साझा किए। परिचर्चा मे मुख्य रुप से राजकुमार देवल, किरण शर्मा, भारती सोनी, प्रो. के. के. त्रिवेदी, अनिल कोठारी, गणेश उपाध्याय, विरेन्द्र जैन(राणापुर) आदि ने हिस्सा लिया।         ं  

पत्रकार पर हमला

मेघनगर । विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रभांपुर में पत्रिका के पत्रकार पर आज हमला हुवा बताया जा रहा की कुछ दिनों पुर्व इस पत्रकार द्वारा एक कम्पाउडर कमलसिह हाडा जो झाबुआ में पदस्थ था के खिलाफ समाचार प्रकाषित किया था जिससें नाराज डाक्टरो के पुत्रो द्वारा पत्रकार देविसिह भुरिया पर हमला कर दिया जिसमें देविसिह भूरिया घायल हो गए स्थानिय रभांपुर चैकी पर रवि पिता कमलसिह हाडा,गटिया पिता कमलसिह हाडा पर धारा 294/323/506/34  आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर किया गया है इस मामले की जानकारी मिलते ही मेघनगर के साथ जिले के पत्रकार रभांपुर पहुचे तथा इस मामले को दर्ज करवाया । पुर्व जिला अध्ष्क्ष सलीम षैरानी,भारतीय पत्रकार सघ जिला अध्यक्ष हरिष यादव,आलोक दीवेदी,अलीअजगर बोहरा,मोहन सघवी,राजेन्द्र सोनगरा,अभय जैन,पंकज राका,फारूक षैरानी,दषरथ कटठा,कवीन्द्र उपाध्याय,भुपेन्द्र बरमण्डलिया,जियालु कादरी,आदि उपस्थीत थे ।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 10 जून को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत बलवन जनपद पंचायत झाबुआ में 10 जून शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

प्रवीण पडियार के स्वरोजगार योजना सबंधी आवेदन के सबंध में कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को कराया अवगत

झाबुआ । आवेदक श्री प्रवीण पडियार निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी झाबुआ द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत किये गये आवेदन के सबंध में कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता ने निज सचिव मंत्री श्रम,पिछडा वर्ग एवं कल्याण , विमुक्त , घुमक्कड एवं अद्र्व घुमक्कड कल्याण विभाग एवं प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ को अवगत करवाया है कि यात्री बस सेवा के लिये श्री पडियार का आवेदन 2 मई 2015 को कार्यालय में प्राप्त हुआ था प्रकरण टीएफसी की बैठक में 7 मई 15 को अनुशंसित कर अनु. क्रमांक 97 पर दर्ज किया गया। आवेदक का बस संचालन सबंधी व्यावसायिक लायसेंस आवेदन पत्र के साथ नही होने के कारण आवेदन पत्र बैंक में प्रेषित नही किया गया था ।आवेदक द्वारा बार-बार नियमांे का हवाला देकर दबाव बनाया गया इसी संदर्भ में उद्योग संचालनालय म.प्र.भोपाल को पत्र क्रमांक 1200 दिनांक 29.05.2015 से मार्गदर्शन हेतु लिखा गया था। मार्गदर्शन विलंब से प्राप्त होने के कारण आवेदक के प्रकरण के साथ-साथ लगभग 40-50 प्रकरण टीएफसी बैठक में 7 मई 2015 में निर्णय लिया जाकर सभी प्रकरण बैंको को प्रेषित किये गये । आवेदक द्वारा लर्निंग व्यवसायिक लायसेंस आवेदन के साथ प्रस्तुत किया गया था इसी आधार पर विभिन्न बैंक शाखा  द्वारा आवेदक का प्रकरण स्वीकृत नही किया गया। इस दौरान उद्योग संचालनालय म.प्र. भोपाल से मार्गदर्शन पत्र क्रमांक 26/स्वरोयो/5/3ब/2015/11794 दिनांक 26.09.2015 द्वारा प्राप्त होने के कारण तथा जिला परिवहन अधिकारी जिला-झाबुआ के पत्र क्रमांक 308 दिनांक 16.12.2015 द्वारा आवेदक के लायसेंस के सबंध में स्थिति स्पष्ट करने के बाद दिनांक 19.10.2015 को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक व  टीएफसी की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार प्रकरण निरस्त किया गया। इस सबंध में आवेदक को कई बार अवगत कराया गया तथा मेरे द्वारा लीड बैंक , बैंक आॅफ बडोदा झाबुआ, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) झाबुआ, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी झाबुआ, इत्यादि अधिकारियों के समक्ष आवेदक को सुना जाकर आवेदक के आवेदन पत्र का निराकरण किया गया। आवेदक द्वारा यात्री बस ही लेने की इच्छा बताई गई। आवेदक को अन्य व्यवसाय के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु लिखा गया। किन्तु आवेदक द्वारा आज दिनांक तक आवेदन पत्र प्रस्तुत नही किया गया। इसी क्रम में आवेदक द्वारा मेन बाजार , बस स्टेण्ड चैराहा स्थित छत्री चैक चैराहा , बस स्टेण्ड पुलिस थाने के पास व सार्वजनिक प्याऊ से लगी भूमि एवं सज्जन रोड स्थित जनपद पंचायत झाबुआ के पास 900 वर्गफीट आवास एवं व्यवसाय के लिए भूमि आंवंटित किये जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। उक्त जमीन के सबंध में लेख है कि उक्त भूमि नजूल , शासकीय आवास एवं शासकीय /सार्वजनिक उपयोगार्थ होने से शासन की निर्धारित नीति अनुसार भूमि प्रदाय किया जाना संभव नही है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ के पत्र क्रमांक/897/स्टेनों/ झाबुआ दिनांक 27.02.2016 अनुसार रामदास कालोनी हेतु 15 दिवस के अन्दर सहमति प्रस्तुत करने हेतु पत्र क्रमांक 428/रीडर-1/2016 झाबुआ दिनांक 5.4.2016 द्वारा सूचित किया गया, किन्तु आवेदक प्रवीण पडियार निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत नही किया गया।

सभी शिक्षको के नामीनेशन फार्म भरने तथा सभी की दो-दो सेवा पुस्तिकाएॅ संधारित करने के बाद ही निकलेगा लिपिको का वेतन - कलेक्टर
  • कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने किया ट्रेनिंग सेन्टर का निरीक्षण

झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने आज मुख्यालय पर चल रहे लिपिको एवं छात्रावास अधीक्षको के प्रशिक्षण का जायजा लिया । प्रशिक्षण में लिपिको को कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया कि सभी शिक्षको एवं विभाग में कार्यरत सभी शासकीय सेवको के नामीनेशन फार्म भरवाये, सभी को दो-दो सेवा पुस्तिकाएॅ बनाकर सभी इन्ट्रियाॅ करे जब तक लिपिको द्वारा यह कार्य शत-प्रतिशत नही किया जाएगा तब तक किसी भी लिपिक का वेतन आहरण नही किया जाएगा। आप सभी यहाॅ पर प्रशिक्षण ले एवं उसका अपनी कार्यदक्षता को बढाने में उपयोग करें।

अगले सत्र में पूरे जिले में 12 सौ से अधिक बच्चें प्रथम श्रैणी में पास होना चाहिए
छात्रावास /आश्रम के अधीक्षको के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधीक्षको को सबंोधित करने हुए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने कहा कि आपके प्रयासों से इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में जिले का अच्छा प्रदर्शन रहा है, आगे भी आप अच्छे से मेहनत करके अपनी क्षमता को बढा पाए इसलिए आपको यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्रावास /आश्रमों में कुछ कमियाॅ हो उन्हें दुरूस्त करें एवं बच्चों को पढाई के लिए अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाये ताकि हमारा परीक्षा परिणाम और अच्छा आ पाये। अंग्रेजी एवं गणित विषय में बच्चों को अधिक सहयोग करे ताकि बच्चें गणित विषय लेकर पढाई करें और जिले में गणित के शिक्षकों की कमी पूरी हो पाये। अगले सत्र में झाबुआ जिले के 12 सौ से अधिक बच्चें प्रथम श्रॅैणी में उत्तीर्ण हो ऐसे प्रयास करे। छात्रावासी बच्चो के सवांगीण विकास की जिम्मेदारी अधीक्षको पर होती है। इसीलिए आपको प्रशिक्षण देकर सभी तरह की  जानकारी दी जा रही है। आप यहाॅ से सिखकर छात्रावासी बच्चों को सिखाये ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो पाये।

छात्रावास अधीक्षको को गैस पाइप लाइन सुरक्षा के सबंध में दी गई जानकारी
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीजीएम गेल श्री असीम प्रसाद ने दी जानकारी

jhabua news
झाबुआ । अधीक्षको को प्रशिक्षण के चैथे दिन आज 9 जून को छात्रावास  अधीक्षको को उप महाप्रबंधक गेल श्री असीम प्रसाद एवं प्रबंधक अग्नि शमन श्री राजिंदर सिंह ने गैस पाइप लाइन की सुरक्षा के सबंध में जानकारी र्दी। प्रशिक्षण में जिले में बिछी गैस पाइप लाइन, गेल इण्डिया के संकेतक एवं क्या करे क्या नहीं करे के बारे में बताया गय। इमरजेन्सी के समय की जानी वाली कार्यवाही एवं सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी दी गई। गैस पाइप लाइन के पास किसी भी प्रकार का खनन एवं निर्माण कार्य करना खतरनाक हो सकता है। ग्रामीण जन पाइप लाइन के आसपास बिल्डिंग अथवा किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य, नहीं करे। किसी भी प्रकार के टैंक, कुआ, कुण्ड अथवा डैम के लिए खुदाई ना करे। कंुए अथवा ट्यूबवेल में ब्लास्टिंग ना करे। किसी भी प्रकार के पौधे ना लगाये। इससे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो सकती है, परिणाम स्वरूप खतरे की संभावना बढ जाएगी।

गैस रिसाव की संभावना हो तो तुरंत गेल कार्यालय अथवा पुलिस को सूचित करे
किसी भी प्रकार की असामान्य परिस्थिति जैसे कि पाइप लाइन में गैस रिसाव आदि की स्थिति में गेल अधिकारियों अथवा पुलिस स्टेशन नियंत्रण कक्ष गेल झाबुआ को दूरभाष क्रमांक 07392-243358, 243559 एवं सुरक्षा कक्ष गेल झाबुआ 07392-243552 तथा रेडियो कक्ष गेल झाबुआ 07392-244582 को तुरंत सूचित करे। अथवा हाल ही में जिले में प्रारंभ हुई 100 अंक डायल योजना में 100 डायल कर पुलिस को सूचित करे। ऐसा कुछ भी न करे जिससे गैंस में आग पकडने की संभावना हो, गैस रिसाव वाले क्षेत्र के आसपास ध्रुम्रपान न करे, किसी भी प्रकार का स्पार्क ना करे, किसी भी वाहन को चालू न करे। कोई भी ऐसा कार्य ना करे जिससे चिंनगारी उत्पन्न होने की संभावना हो, यदि हवा की दिशा आपकी ओर हो, तो गैस रिसाव की विपरित दिशा में भागे।

नुकसान पहूॅचाया तो होगी 10 साल की सजा
प्राकृतिक गैस से शरीर को कोई हानि नहीं पहुंचती है लेकिन इसमें सावधानी बरतना चाहिए ताकि आग न लगे, गैस पाइप लाइन को क्षति पहुॅचाने के गंभीर परिणाम हो सकते है। यदि कोई व्यक्ति पाइप लाइन को क्षति पहुॅचाते पाया जाता है, तो इसकी अनदेखी न करे। तुरंत गेल और स्थानीय पुलिस को सूचित करे। आपात कालीन स्थिति में धैर्य से काम ले। गैस पाइप लाइन को यदि कोई क्षति पंहुचाता है अथवा क्षति पहूॅचाने की कोशिश करता है,तो 10 साल के कठोर कारावास तथा आर्थिक दण्ड की सजा हो सकती है।

घर के सामने खडी माटर सायकल की चोरी
     
झाबुआ । फरियादी राजु पिता हीरा भाबोर, निवासी बिलीडोज ने बताया कि अपनी सफेद रंग की आपाची मो. सा. क्र. एमपी-45 एमएच-3007 को लाॅक लगाकर घर के सामने खडी की थी। कोई अज्ञात बदमाष चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 379/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवेध शराब जप्त
   
झाबुआ । पुलिस थाना पेटलावद के द्वारा आरोपी पप्पु पिता रणजी देवडा, उम्र 35 वर्ष निवासी उन्नई के कब्जे से 35 पाव देषी दुबारा शराब कमती 1400/- रू0 जप्त कर आरोपी को गिर.किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 196/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 
फांसी लगाकर की आत्म हत्या
झाबुआ । फरियादी प्रषांत पिता रजीतसिंह भुरिया, निवासी झाबुआ ने बताया कि पवन पिता मदनसिंह गामड, उम्र 40 वर्ष निवासी झाबुआ ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 44/16 धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: