खुले में शौच से मुक्त हुई तीन पंचायतें
- स्वच्छता मानव जीवन के लिए अतिआवश्यक-विधायक श्री मीणा
- सोच बदलने की आवश्यकता-कलेक्टर श्री ओझा
विदिशा जिले की तीन पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हुई है। नटेरन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कस्बाखेड़ी, खाईखेड़ा और तिलातिली ऐसी पंचायतें है जहां शत प्रतिशत शौचालयों का निर्माण कराया गया है। ग्रामवासियों के सहयोग से प्राप्त हुई उक्त उपलब्धि पर आज ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ग्रामीणजनों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया। ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने तीनों पंचायतों में स्वच्छता के लिए किए गए कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है। अस्वच्छता अनेक बीमारियांे को जन्म देती है। उन्होंने खुले में शौच से होने वाली अस्वच्छता को रेखांकित किया। श्री मीणा ने कहा कि विधानसभा की तीनों पंचायते आज खुले में शौच से मुक्त होने पर पंचायतों की ही नही वरन् जिले की छवि में सुधार आया है। जिले के भ्रमण पर आने वाले नागरिक अब जिले से अच्छी छवि लेकर जाएंगे। विधायक श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश में स्वच्छता के लिए हर संभव प्रयास किए है। उन प्रयासों में आमजनों का सहयोग मिलने से सफलता कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे शौचालयों का उपयोग करें। स्वच्छता के क्षेत्र में यहां किए गए कार्य अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणादायी है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि गांव वालो ने खुले में शौच से मुक्त होने में जो सहयोग किया है वह अनुकरणीय है। जिले के लिए तीनों पंचायतें माॅडल रोल के रूप में प्रतिपादित हुई है। उन्होंने खुले में शौच करने से होने वाली दिक्कते, बीमारियों पर प्रकाश डाला। स्वच्छता अभियान को निरन्तर बनाए रखने का आग्रह उन्होंने ग्रामीणजनों से किया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि खुले में शौच के प्रति मात्र सोच बदलने से ही ग्रामवासियों ने इतनी बढ़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। प्रशासन उनकी हर संभव मदद के लिए संकल्पित है। जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य ने कहा कि ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और आमजनों के सहयोग से लक्ष्यों की प्राप्ति सुगमता से हुई है। उन्होंने इसी प्रकार की प्रेरणा अन्य पंचायतों में देने की बात कही। आदर्श ग्राम की परिकल्पना में तमाम बिन्दु शामिल है जिसमें स्वच्छता अभियान भी अति आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि जिस प्रकार ग्राम पंचायतों में खुले में शौच से मुक्ति पाई है ठीक वैसे ही यह सभी पंचायतों विवादविहिन बनें। इसके लिए उन्होंने ग्राम सुरक्षा समितियों को और अधिक सक्रिय करने पर बल दिया। एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने कहा कि बाहर की शौच की आदत बदलने में जो जनजागृति कार्यक्रम किए गए है उनका परिणाम है कि ग्रामवासियों की सोच में परिवर्तन आया है और उन्होंने अपने-अपने घरों में शौचालयों का निर्माण कराया है। निश्चित ही जिले में यह अनुकरणीय कार्य हुआ है। उन्होंने एनएसएस की छात्राओं द्वारा ग्राम पंचायतों में किए गए जनजागृति कार्यक्रमों के प्रति उनका आभार व्यक्त किया।
रिक्शा वाहन मिलें
खुले में शौच से मुक्त हुई ग्राम पंचायते क्रमशः कस्बाखेड़ी, खाईखेड़ा और तिलातिली में कचरा संग्रह के लिए जनपद की ओर से सभी को क्रमशः दो-दो रिक्शा वाहन प्रदाय किए गए है जो तीनो ग्राम पंचायतों के रहवासियों का कचरा संग्रह कर नियत स्थल पर डालेंगे ताकि तीनों ग्राम पंचायतों में स्वच्छता बनी रहे।
नालियों का निर्माण
खुले में शौच से मुक्त हुई तीनों ग्राम पंचायतों में दूषित जल भरा ना रहें इसके लिए नालियों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए।
पौधरोपण
ग्राम पंचायत कस्बाखेड़ी और खाईखेड़ा में कार्यक्रमों के उपरांत अतिथियों के द्वारा पौधरोपण का कार्य स्मृति के रूप में किया गया।
मांगो की पूर्ति
कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय सरपंचों के द्वारा ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार कार्य कराए जाने के मांगपत्र विधायक श्री मीणा और कलेक्टर श्री ओझा को संयुक्त रूप से सौंपे। कस्बाखेडी में पेयजल आपूर्ति हेतु टंकी का निर्माण कराए जाने की मांग पर विधायक श्री मीणा ने कहा कि शमशाबाद विधानसभा जिले की मात्र एक ऐसी विधानसभा है जहां सतही जल से पेयजल की आपूर्ति के लिए 365 करोड़ की राशि सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के दोनो बडे़ डेमों से चार सौ से अधिक ग्रामों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने हाई स्कूल की मांग का परीक्षण उपरांत सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ति कराए जाने की बात कही। ग्राम पंचायत खाईखेड़ा में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए पांच लाख रूपए, सीसी रोड़ के लिए ढाई लाख रूपए, स्वागत गेट, तीन भजन मंडलियों को तथा बच्चों के लिए क्रिकेट की किट अपनी स्वेच्छानिधि से देने की घोषणा विधायक श्री मीणा ने की। उन्होंने ग्राम के आदिवासी मोहल्ले में बिजली की आपूर्ति शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया।
सम्मान
कस्बाखेडी और हिनोतिया में स्कूल एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिदान करने वाले श्री गोविन्द सिंह का अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इसी प्रकार खुले में शौच से मुक्त कराने पर कस्बाखेडी, खाईखेडा और तिलातिली के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को सम्मानित किया गया।
लोेकार्पण
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत कस्बाखेडी में 12 लाख 85 हजार की लागत से बने पंचायत भवन का तथा तीन लाख 95 हजार की लागत से बने ई-कक्ष का और खाईखेड़ा में 12 लाख 85 हजार से बने सामुदायिक भवन का अतिथियों द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधिों के अलावा जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता, नटेरन जनपद सीईओ श्री एसएन पानसे के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।
वेतन वृद्धि रोकने और राशि वसूली के आदेश
मिशन इन्द्रधनुष के कार्यो का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा भ्रमण कर जायजा लिया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर के भ्रमण के दौरान यहां के अमले द्वारा अभियान में कोई रूचि ना लेने के कारण क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण नही किया गया है। उक्त शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण गुलाबगंज के सेक्टर सुपरवाईजर श्री हरिनारायण कोली, उप स्वास्थ्य केन्द्र मानोरा की एएनएम श्रीमती वंदना पटवर्धन की एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यांेदा के भ्रमण अवसर तीन वैक्सीन कैरियर को शीत श्रृंखला में नही रखने के कारण उपयोग में लाई जाने वाली दवाईयां खराब होने के कारण उक्त वैक्सीन का मूल्य दो हजार सात सौ रूपए कोल्ड चैन प्रभारी श्री सरदार सिंह रघुवंशी से वसूली करने के आदेश दिए गए है।
जिला पंचायत की बैठक आज
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण दांगी की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक आज मंगलवार 14 जून को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें