झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 जून 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 जून)

आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ का प्रांतिय अधिवेशन भोपाल मेसमपन्न
  • जिलाध्यक्ष गोयल को बनया संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष

jhabua news
पारा---मध्यप्रदेश आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ संबध भारतीय मजदुर संघ का प्रांतिय अधिवेशन रविवार को भोपाल मे संघ के कार्यालय ठंेगडी भवन मे समपन्न हुआ। जिसमे झाबुआ जिले की आंगनवाडी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष को प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया गया। संघ के कार्यकर्ता ने बताया की रविवार 12 जुन को भोपाल मे संघ का प्रांतिय अधिवेशन समपन्न हुआ जिसमे प्रदेश के प्रत्येक जिले से अध्यक्ष के दस दस कार्यकर्ताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।अधिवेशन मे प्रदेश की महामंत्री अनुसईया मिश्रा ने संध का वर्ष 14-15 व 16 का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया की आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ भारतीय मजदुर संघ से सम्बधित है। इसलिए जिलो संगठनात्मक गतिविधिया भारतीय मजदुर स्ंाघ के द्वारा संचालित की जाती हे।जिनमे आंगनवाडी कार्यकर्ता बढ चढ का भाग लते हे व अखिल भारतीय बेठको मे भी प्रतिनिधित्व करते हे। प्रदेश की कार्यकर्ताओ द्वारा संगठन के माध्यम से प्रदेश व केन्द्र सरकार पर दबाव बना कर वर्षो से अपने हक की लडाई लडने मे सफल हुई हे। अधिवेशन मे संगठन की प्रांतिय कार्यकारीणी की घोषणा की गई। जिसमे संगठन के विस्तार सभी गतिविधियो मे सहयोग कर सक्रिय भागीदारी करने वाली कार्यकर्ताओ प्रदेश कार्यकारीणी मे स्थान दिया गया वही संगठन का उत्कृष्ट कार्यकरने वाली झाबुआ जिले की अध्यक्ष श्रीमति गंगा गोयल को प्रदेश उपाध्यक्ष मनांेनीत किया। यह घोषणा भारतीय मजदुर संघ के प्रदेश महामंत्री के पी सिह व प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश तिवारी की उपस्थिति मे आंगनवाडी संघ की प्रदेश महामंत्री अनुसईया मिश्रा ने की। श्रीमति गोयल के इस मनोनयन पर जिले की समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओ हर्ष हे सभी कार्यकर्ताओ गोयल को बधाईया प्रेषित कर प्रदेश संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया हे।

जिला प्रषासन की लेटलतीफी के कारण मुद्रा ऋण योजना लटकी अधर में
  • आपकी आवाज एक सामाजिक संगठन का प्रतिनिधि मंडल मिला कलेक्टर से

jhabua news
झाबुआ। जिला कार्यालय झाबुआ पर आपकी आवाज एक सामाजिक संगठन की बैठक राश्ट्रीय प्रमुख सचिव संतोश पाण्डे की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें जिला कार्याकारिणी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहें। षासन की महत्वपूर्ण योजना मुद्रा ऋण योजना(षिषु ऋण) के संदर्भ में चर्चा की गई औंर षासन की योजनाओ के संदर्भ में जिला कार्यकर्ता प्रषिक्षण षिविर दिनांक 16/7/16 को आयोजित किया  जायेगा जिसकी सर्वसम्मति से पुश्टि की गई औंर मुद्रा ऋण योजना का  संज्ञान निकलकर आया उक्त योजना से संबंधित ऋण बैंको द्वारा दिया जाना हैं, जिसमें संबंधित नगरपालिका एवं नगर पंचायत एवं पंचायत स्तर पर आवेदन संगठन के माध्यम से लाभार्थियो द्वारा दिया गया, जो विगत वर्श से अब तक हजारो की संख्या में  अब तक बैंको को आवेदन दिया जा चुका हैं। परंतु बैंको द्वारा ऋण देने मंे आनाकानी अथवा टालमटोल किया जाता हैं जिससे परेषान लाभार्थी क्षुब्ध होकर संगठन के सहयोग से जिला कलेंक्टर को ज्ञापन/प्रदर्षन 20 जनवरी 2016 को किया गया। परंतु अब तक परिणाम षून्य रहा जिससे सरकार की मंषा का समुचित लाभ जन सामान्य को नही मिल पा रहा। उक्त के संदर्भ मे आज दिनांक 13/6/2016 को जिला कलेक्टर के कार्यालय में जिला कार्यकारिणी के साथ राश्ट्रीय प्रमुख सचिव संतोश पाण्डे, जिलाध्यक्ष एनयूके पिल्लई, जिला मजदूर संघ के अध्यक्ष नाथूभाई डामोर एवं जिला युवा अध्यक्ष राकेष डामोर, जिला उपाध्यक्ष संतोश रूनवाल, जिला महासचिव मनोज भानपुरिया, संभाग सचिव इंदौर श्रीमती रजनी चैहान, श्रीमती तसलीम कुरैषी जिला उपाध्यक्ष अलिराजपुर आदि उपस्थित होकर संबंधित मुद्रा ऋण योंजना का लाभ नही मिल पानें का दिया गया जिसमे जिला कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही का आष्वासन दिया औंर षीघ्रातिषीघ्र लाभार्थियो को लाभ पहुचाने की बात कही।

21 जून को उत्कृष्ट विद्यालय पर , अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा
  • 21 जून को प्रातः 7 बजे से होगा योग कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले में जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय परिसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधि एनजीओ, सामाजिक व्यावसायिक संगठन इस कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। योग दिवस 21 जून के अवसर पर सामुहित योग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। योग दिवस के अवसर पर सभी जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक कार्यक्रम मे सहभागिता करेगे । इसके लिए प्रशिक्षण आज 13 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में, अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे । शरीर को स्वस्थ्य रखना है, तो हर व्यक्ति को योग क्रियाएॅ करना चाहिए। योग से शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है। इस योग कार्यक्रम में सभी लोग सम्मिलित हो योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता करना स्वैच्छिक है, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को जून ऐसे होगा कार्यक्रम अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विकासखण्ड एवं पंचायत मुख्यालयों पर 21 जून 2016 को योग कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमांे में स्कूलो (शास./अशास स्कूलो केे विद्यार्थिगण काॅलेजो, योग संस्थाओं, एन.सी.सी., एन.एस.एस., पुलिस कर्मियों, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता होगी भारत सरकार ने प्रातः 07ः00 बजे से योग कार्यक्रम के लिए समय तय किया है, जिसमें सभी सहभागीगण प्रातः 06ः00 बजे आयोजन स्थल पर एकत्रित होगे। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने योग दिवस आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश  दियेै। योग दिवस कार्यक्रम के लिये सभी ब्लाक मुख्यालय पर योग प्रशिक्षण आयोजित कर गा्रमीणो को योगाभ्यास भी करवाया जाएगा ।

रोजगार मेले मे 153 युवाओ का हुआ चयन
  
झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान झाबुआ में आज 13 जून को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः किया गया। इस रोजगार मेले में 6, कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए । उक्त संस्थानों द्वारा लगभग 153 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया गया । मेले मे कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने रोजगार पाने वाले युवाओ को संबोधित किया  ।

पेंशन के हितग्राहियों के आधार शत-प्रतिशत लिंक करने के बाद ही एसडीएम का वेतन आहरण होगा
  • सभी दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र समग्र पोर्टल पर अपलोड करे

jhabua news
झाबुआ । पेंशन के जितने भी हितग्राही है उनके आधार कार्ड को शत-प्रतिशत समग्र पोर्टल पर अपलोड करवाये , स्पर्श अभियान के दौरान चिन्हित दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र शत प्रतिशत पोर्टल पर अपलोड करवायें । अपने क्षैत्र में एसडीएम अपने मार्गदर्शन में कार्यवाही करवाये , जब तक कार्य शत-प्रतिशत नही होगा तब तक एसडीएम के वेतन का आहरण नही हो पाएगा। मनरेगा में मजदूरी का भुगतान सभी जनपद सीईओ दो दिवस में शत-प्रतिशत करवाये। सभी एसडीएम स्वीकृत पंचायत भवन क्रीडा परिसर एवं शांतिधाम , कब्रस्तान की स्थिति की जानकारी 15 जून तक सीईओ जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध करवाये। सभी कार्यालर्य प्रमुख पीजी एवं सी.एम.हेल्पलाईन के प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर निराकरण की स्थिति फीड करवाये। जो अधिकारी गंभीरता से कार्यवाही नही करेगे उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बीईओ/बीआरसी स्कूल चले हम अभियान के पहले दिन 16 जून को सभी स्कूलों में शासन के निर्देशानुसार प्रवेशोत्सव मनाया जाये यह सुनिश्चित करे। सभी शिक्षको की उपस्थिति एम शिक्षा मित्र पर दर्ज हो ,जितने भी बच्चे निराश्रित है एवं मजदूरी करते है अथवा अन्य किसी कारण से स्कूल से बाहर है उन्हें स्कूल में दर्ज करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। जो बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है उनके लिए चलित स्कूल प्रारंभ करवाये। जिन बच्चो के माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर जाते है, उनके लिए पलायन होस्टल खोले जाये। सभी बच्चों के हेल्थ चेकअप करवाकर हेल्थ कार्ड 15 जूलाई तक बन जाये यह सुनिश्चित करे । सभी ग्राम पंचायतो में स्कूल , छात्रावास , आश्रम एवं शासकीय कार्यालयों मंें वृक्षारोपण करवाये एवं उनका संरक्षण करेे। उक्त निर्देश समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियो को दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने विभागवार जनसुनवाई, जनशिकायत, सी.एम.हेल्पलाईन, लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा र्की एवं आवश्यक निर्देश दिये।

स्कूल चले हम अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए रथ रवाना
  • प्रचार रथ को विधायक एवं कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

झाबुआ । स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए आज 13 जून को कलेक्टर कार्यालय परिसर से विधायक शांतिलाल बिलवाल , कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर सहित जनप्रतिनिधि सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। प्रचार रथ 16 जून तक हाट बाजारो में गांव-गांव घूमकर स्कूल चले हम अभियान का प्रचार-प्रसार करेंगे।

विद्यादान योजना में पंजीयन कर बच्चों को करे विद्या का दान
  
झाबुआ । टी.एल. बैठक के दौरान पावर पाईंट के माध्यम से शासन की विद्यादान योजना की जानकारी दी गई एवं कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिले के सभी ऐसे नागरिक जो कि स्कूलों में पढाना चाहते है उनसे अपील की है कि वे अपना पंजीयन इस योजना में करवाये और अपनी सुविधा अनुसार स्कूल चयनित कर प्रतिदिन 2 घण्टें स्कूल में बच्चों को पढाये। ताकि बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार हो पाये।

अवैध शराब के पांच प्रकरण पंजीबद्ध
    
झाबुआ । थाना पेटलावद पुलिस के द्वारा आरोपी वालसिंह पिता रामलाल मेडा 30 साल नि0 कयडावद के कब्जे से 20 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 800/- रु की जप्त कर आरोपी को गिर. किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 210/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना थांदला पुलिस के द्वारा आरोपी सोनू पिता हेण्डरी राणा, आरोपी कमलाबाई पति मिठीया, आरोपी रतन पिता फालिया मेडा, नि0 थांदला, ,खवासा के कब्जे से 28 पाव देशी प्लेन शराब, 30 पाव देशी प्लेन शराब, 1200 क्वाटर देशी प्लेन शराब किमती 1120 रु,1200 रु,1200 रु0, कुल कीमती 3520/- रू0 की जप्त कर आरोपियों को गिर. किया। थाना थांदला में अपराध क्रमांक 240,241,242/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना रायपुरिया पुलिस के द्वारा आरोपी अनुराग पिता रितेश जयसवाल 28 साल नि0 रायपुरिया के कब्जे से 22 बीयर शराब किमती 2200 रु की जप्त कर आरोपी को गिर. किया। थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 173/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 

ट्रेक्टर की टक्कर से घायल
      
झाबुआ। आरोपी ट्रेक्टर चालक अनिल ने कसना को, तेज गति व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर टक्कर मारकर चोंट पहुॅचायी। इन प्रकरण में थाना, झाबुआ में अप0क्र0 380/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मारपीट मे घायल की मोत

झाबुआ । फरियादी रमेश पिता टेटिया सिंगाड, निवासी छोटी सजवानी ने बताया कि नजिदा पिता रमेश सिंगाड, 10 साल निवासी छोटी सजवानी की मारपीट के दौरान आई चोंट से दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 41/16 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

नवजात शिशु को लावारिस हालत में मिला उपचार के दोरान मोत

झाबुआ । अज्ञात आरोपी ने अज्ञात नवजात शिशु को लावारिश एवं गंभीर हालात में गेल कंपनी के पीछे रख दिया था, जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना झाबुआ में मर्ग जांच से अपराध क्र0 379/16, धारा 318 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: