नयी दिल्ली, 11 जून, रियो ओलंपिक के लिये रोहन बोपन्ना के जोड़ीदार के रूप में चुने गये देश के सबसे अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने शनिवार को कहा कि रिकाॅर्ड सातवीं बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक सपना पूरे होने जैसा है। पेस ने एक बयान में कहा, “रियो ओलंपिक 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिलना मेरे लिये एक सपने के पूरे होने जैसा है। मैं अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे एक बार फिर अपनी जर्सी पर तिरंगा लगाने का मौका दिया।” एआईटीए ने देश के स्टार खिलाड़ी पेस को रियो ओलंपिक में रोहन बोपन्ना का जोड़ीदार बनाने की घोषणा की जिससे पेस का सातवीं बार ओलंपिक में जाने का रास्ता साफ हो गया। 17 जून को 43 वर्ष के होने जा रहे पेस ने कहा, “तिरंगे के लिये खेलना मेरे लिये हमेशा एक बड़ी प्रेरणा रहा है। लोगों ने जिस तरह मुझे प्यार दिया, मैं उसके लिये उनका आभार व्यक्त करता हूं। उनका प्यार और समर्थन मेरे पूरे कॅरियर के दौरान मेरी ताकत रहा।”
शनिवार, 11 जून 2016
सातवां अोलंपिक खेलना सपना पूरे होने जैसा : पेस
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें