नयी दिल्ली, 11 जून, भारतीय युगल विशेषज्ञ टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने रियो ओलंपिक में लिएंडर पेस काे उनका जोड़ीदार बनाने के अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के फैसले का सम्मान किया है लेकिन साथ ही कहा है कि पूर्व में इस जोड़ी ने कुछ खास कमाल नहीं किया है। एआईटीए के पेस को अपना जोड़ीदार चुने जाने के बाद बोपन्ना ने शनिवार को एक बयान में कहा, “मैं लिएंडर पेस और उनकी उपलब्धियों का काफी सम्मान करता हूं लेकिन दुर्भाग्य से हम दोनों की जोड़ी एक बेहतर जोड़ी साबित नहीं हुयी है। हम दोनों ने काफी प्रयास किये हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमारा खेलने का अंदाज अनुकूल और एक दूसरे के पूरक नहीं रहा है।” 36 वर्षीय बोपन्ना ने कहा, “यह एक टीम इवेंट है जहां दो खिलाड़ी साथ में कुछ बेहतर करने की कोशिश करते हैं, व्यक्तिगत उपलब्धियों को अलग रखते हुये। इस स्पर्धा में एक टीम होती है जहां जोड़ी मायने रखती है।”
बोपन्ना ने पेस की जगह साकेत मिनैनी को अपना जोड़ीदार बनाने के बारे में सफाई देते हुये कहा, “मैंने साकेत मिनैनी को सिर्फ इसलिये अपना जोड़ीदार बनाने के लिये कहा था क्योंकि अपनी प्रतिभा, ताकत और कमजोरियाें को देखते हुये मैं काफी सतर्क था कि रियो में किसके साथ जोड़ी बनाकर मैं बेहतर कर सकूंगा।” उन्होंने कहा, “आप मेरे ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, मैंने अपने जोड़ीदारों के साथ सफलता हासिल की है जिनके पास सर्विस और फारहैंड जैसी बड़ी ताकत हैं। इस लिहाज़ से युगल में खिलाड़ी की रैंकिंग से ज्यादा मायने यह रखता है कि वह जोड़ी बनाकर क्या हासिल करता है। मैंने अपने कॅरियर में 70 के करीब खिलाड़ियों के साथ जोड़ी बनायी है और इससे मुझमे कम से कम इतनी समझ आ गयी है कि किस तरह का खिलाड़ी मेरे साथ बेहतर कर सकता है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें