बच्चा राय ने गिरिराज के साथ संबंध होना किया है कबूल : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 जून 2016

बच्चा राय ने गिरिराज के साथ संबंध होना किया है कबूल : तेजस्वी

bachcha-rai-accepted-relation-with-giriraj-tejaswi
पटना,13 जून, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि टॉपर्स फर्जीवाड़ा के मुख्य आरोपी ने विशेष जांच दल(एसआईटी) को दिये बयान में स्वीकार किया है कि केन्द्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उपक्रम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के साथ मिलकर वह मेडिकल कालेज स्थापित करने वाला था । श्री यादव ने आज श्री सिंह के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर कहा कि टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ने एसआईटी के समक्ष स्वीकार किया है कि वह और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह के साथ मिलकर मेडिकल कालेज खोलने जा रहे थे । 

उप मुख्यमंत्री ने कहा“ गिरिराज जी,भाजपा नेता जानते हैं कि आप कितने ईमानदार हैं,इसीलिए सुशील मोदी जी सहित भाजपा का प्रत्येक नेता चुप्पी साधे हुए हैं। क्या वे ऐसा नहीं कर रहे हैं ” श्री यादव ने कहा ‘‘गिरिराज जी अब बहुत बुरा लग रहा है।जब भाजपा का गिरोह किसी फोटो को लेकर दूसरों का चरित्र हनन करता है तब आप लोगों को बहुत मजा आता है ।” गौरतलब है कि श्री सिंह के बच्चा राय के साथ फोटो को श्री यादव ने ट्विटर पर पोस्ट किया है । इसके बाद श्री सिंह ने उप मुख्यमंत्री को आज चुनौती देते हुए कहा कि यदि वह या कोई भी उनका ट्रांसपोर्ट व्यवसाय या बच्चा राय के साथ मेडिकल कालेज खोलने की योजना होने को सिद्ध कर दे तो वह (श्री सिंह) राजनीति से संन्यास ले लेंगे । 

कोई टिप्पणी नहीं: