आरा 09 जून, बिहार में भूस्वामियों की कथित प्रतिबंधित रणवीर सेना के सुप्रीमों बरमेश्वर सिंह उर्फ मुखियाजी की चार वर्ष पूर्व हुई हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात ईनामी अपराधी फौजी पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह ने आज यहां बताया कि एक जून 2012 को आरा शहर के नवादा थाना के कतीरा मुहल्ला के रहने वाले बरमेश्वर सिंह जब सुबह के समय टहलने के लिए जा रहे थे तभी उनकी गोलीमार कर हत्या कर दी गयी । इस मामले में अपराधी फौजी पांडेय की संलिप्तता पायी गयी थी और इसके बाद से ही वह भूमिगत चल रहा था । पुलिस फौजी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन वह बचता फिर रहा था ।
श्री सिंह ने बताया कि फरारी के दौरान ही वह जमुई जिले में कुछ दिनों से शरण लिये हुए था । पुख्ता जानकारी मिलने के बाद जमुई पुलिस के सहयोग से भोजपुर पुलिस ने कल देर रात जमुई बाजार स्थित एक ठिकाने से मुख्य आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार फौजी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भोजपुर पुलिस लेकर रवाना हो गयी है । फौजी पर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें