बेगूसराय (बिहार) की खबर (06 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 6 जून 2016

बेगूसराय (बिहार) की खबर (06 जून)

पुलिसिया जज़्बा से अपराधी पर कब्ज़ा

begusarai news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। मो•इरशाद आलम दिनांक 03 जून 2016 को मुफसिल थाना,बेगुसराय का कार्यभार संभालते ही दिनांक 04 जून 2016 को चार ऐसे अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया जो कि फरारी और वारंटी था,अभियुक्त नरेश चौधरी,पे•बालेश्वर,सा•हरदिया,थाना मुफसिल,कांड संख्या 2/16 विद्युत् अधिनियम धारा 135 का आरोपी है,सुलो साहनी पे• स्व•त्रिवेणी साहनी,सा•नया टोला,मोहनपुर,थाना मुफसिल ,काण्ड संख्या 229/16 और धारा-354 A,509,504,और 452 का अभियुक्त है, नरेश तांती,पे• बुचाइ तांती,सा•मोहनपुर,थाना मुफसिल और मो•गुलाम रसूल,पे• स्व• मो•रहीम रसूल,सा• नया टोला मोहनपुर,ये दोनों नरेश, तांती और मो•गुलाम रसूल भी वारंटी है। उक्त चारों अपराधी को अपनी डियूटी संभालते ही,थाना प्रभारी मो•इरशाद आलम के नेतृत्व में गिरफ्तारी किया गया।  मो•इरशाद आलम के साथ मिशन को सफल बनाने में सहयोगी टीम में,पु•अ•नि•धर्मेन्द्र पाल,ओ•अ•नि•जानकी दास  स•अ•नि•अनिल कुमार पण्डे और स•अ•नि•राजेंद्र मिश्रा थे। इधर कुछ दिनों से बेगूसराय ज़िला प्रशासन जिस तरह से अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए कार्य को अंजाम दे रहे हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय श्री रंजित कुमार मिश्र ने ज़िला से अपराध को ख़त्म करने का बीड़ा उठाया है,साथ ही उनके सहयोगी पुलिस ऑफिसर भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए बेहतरीन काम को अंजाम दे रहे हैं ताकि ज़िला अपराध मुक्त हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं: