पुलिसिया जज़्बा से अपराधी पर कब्ज़ा
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। मो•इरशाद आलम दिनांक 03 जून 2016 को मुफसिल थाना,बेगुसराय का कार्यभार संभालते ही दिनांक 04 जून 2016 को चार ऐसे अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया जो कि फरारी और वारंटी था,अभियुक्त नरेश चौधरी,पे•बालेश्वर,सा•हरदिया,थाना मुफसिल,कांड संख्या 2/16 विद्युत् अधिनियम धारा 135 का आरोपी है,सुलो साहनी पे• स्व•त्रिवेणी साहनी,सा•नया टोला,मोहनपुर,थाना मुफसिल ,काण्ड संख्या 229/16 और धारा-354 A,509,504,और 452 का अभियुक्त है, नरेश तांती,पे• बुचाइ तांती,सा•मोहनपुर,थाना मुफसिल और मो•गुलाम रसूल,पे• स्व• मो•रहीम रसूल,सा• नया टोला मोहनपुर,ये दोनों नरेश, तांती और मो•गुलाम रसूल भी वारंटी है। उक्त चारों अपराधी को अपनी डियूटी संभालते ही,थाना प्रभारी मो•इरशाद आलम के नेतृत्व में गिरफ्तारी किया गया। मो•इरशाद आलम के साथ मिशन को सफल बनाने में सहयोगी टीम में,पु•अ•नि•धर्मेन्द्र पाल,ओ•अ•नि•जानकी दास स•अ•नि•अनिल कुमार पण्डे और स•अ•नि•राजेंद्र मिश्रा थे। इधर कुछ दिनों से बेगूसराय ज़िला प्रशासन जिस तरह से अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए कार्य को अंजाम दे रहे हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय श्री रंजित कुमार मिश्र ने ज़िला से अपराध को ख़त्म करने का बीड़ा उठाया है,साथ ही उनके सहयोगी पुलिस ऑफिसर भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए बेहतरीन काम को अंजाम दे रहे हैं ताकि ज़िला अपराध मुक्त हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें