रांची 11 जून, केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के महेश पोद्दार झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव में आज विजयी घोषित किए गये1 विधानसभा के प्रभारी सचिव और राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने यहां बताया कि भाजपा के श्री नकवी और श्री पोद्दार राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किए गये 1 इन दोनों को जीत का प्रमाण पत्र भी दे दिया गया1 श्री नकवी को प्रथम वरीयता के 29 मत और उन्हें पहले चक्र में विजयी घोषित कर दिया गया1 श्री पोद्दार को प्रथम वरीयता को 24 और द्वितीय वरीयता के तीन मत मिले और उनके मतों की संख्या 27 हो गयी जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के बसंत सोरेन को प्रथम वरीयता के 26 मत मिले लेकिन उन्हें द्वितीय वरीयता कोई मत नहीं मिल इस लिए उन्हें दशमलव 66 प्रतिशत के अंतर से हार का सामना करना पड़ा1
झारखंड में राज्यसभा चुनाव में क्रोस वोटिंग का इतिहास रहा है और इस बार भी यह कायम रहा1 झारंखड विकास मोर्चा ..प्रजातांत्रिक.. के प्रकाश राम ने पार्टी लाईन से अलग हटकर भाजपा उम्मीदवार को अपना मत दिया और इससे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को गहरा झटका लगा है1 इस चुनाव में झारंखड विधानसभा के 81 विधायकों में से 79 विधायको ने मतदान किया 1झारखंड मुक्ति मोर्चा के चमरा लिंडा और कांग्रेस के देवेन्द्र कुमार सिंह ने मतदान में भाग नहीं लिया1 श्री लिंडा को पुलिस ने आज ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि श्री सिंह पर भी वारंट जारी था1 चुनाव जीतने के बाद श्री नकवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रति शुक्रिया अदा करते हुए राज्य के विधायकों को भी धन्यबाद देते है1 झारखंड के विकास के लिए और मान सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए पूरी शक्ति से काम करेंगे1

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें