राज्यसभा चुनाव: नायडू, नकवी, सीतारमण, सिब्बल, जयराम रमेश, बेनी प्रसाद वर्मा, सुभाष चंद्रा जीते - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 12 जून 2016

राज्यसभा चुनाव: नायडू, नकवी, सीतारमण, सिब्बल, जयराम रमेश, बेनी प्रसाद वर्मा, सुभाष चंद्रा जीते

rajya-sabha-result
नयी दिल्ली 11 जून, सात राज्यों से राज्यसभा की 27 सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 11, समाजवादी पार्टी के सात, कांग्रेस के छह, बहुजन समाज पार्टी के दो तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं। कुल 57 सीटों के लिए हुए इस द्विवार्षिक चुनाव में 30 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी के रूप में अाज विजयी होने वालों में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंंकैया नायडू , केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेन्द्र सिंह ,संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी , पत्रकारिता से राजनीति में आये एम जे अकबर और पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर प्रमुख हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीतने वालों में पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और ऑस्कर फनार्डिंस प्रमुख हैं। भाजपा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार एवं प्रसिद्ध उद्योगपति सुभाष चंद्रा भी चुनाव जीत गए हैं। सपा उम्मीदवार के रूप में जीतने वालों में बेनी प्रसाद वर्मा और रेवती रमण प्रमुख हैं।

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों में से सात पर सपा ने जीत हसिल की है जबकि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) को दो, तथा भाजपा और कांग्रेस को एक-एक सीट मिली है। राजस्थान की सभी चार और झारखंड की दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है। मध्य प्रदेश की तीन सीटों में से दो सीटें भाजपा और एक सीट कांग्रेस के पाले में आयी है। उत्तराखंड की एक सीट पर कांग्रेस और कर्नाटक की चार सीटों में तीन पर कांग्रेस उम्मीदवार और एक पर भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। हरियाणा की दो सीटों में से एक सीट भाजपा को मिली है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ है। हरियाणा की दो सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान गड़बड़ियों के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से आपत्तियां दर्ज की गई,जिसके बाद दोबारा मतगणना शुरू की गई है जिसमें भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह तथा भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा विजयी हुए। यहां कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी आर के आनंद को हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा में तकनीकी कारणों से कांग्रेस के 14 वोट रद्द हुए हैं । चुनाव जीतने वाले शेष उम्मीदवारों में भाजपा के रामकुमार वर्मा और हर्षवर्द्धन सिंह ने राजस्थान, महेश पोद्दार ने झारखंड, शिव प्रताप शुक्ल ने उत्तर प्रदेश, अनिल माधव दवे ने मध्य प्रदेश से जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा ने उत्तराखंड,विवेक तन्खा ने मध्य प्रदेश तथा के सी राममूर्ति ने कर्नाटक में जीत हासिल की हैं। उत्तर प्रदेश की 11 सीटों में से सात सीटों पर चुनाव जीतने वालों में सपा के बेनी प्रसाद वर्मा,अमर सिंह,विशंभर निषाद,संजय सेठ,सुखराम सिंह यादव,सुरेन्द्र नागर और रेवती रमण सिंह हैं। बसपा प्रत्याशी के रूप में सतीश चन्द्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ भी चुनाव जीत गये हैं। इसके अलावा कांग्रेस के कपिल सिब्बल और भाजपा के शिवप्रताप शुक्ल निर्वाचित घोषित किये गये। मतदान में निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा पराजित हो गयीं।श्रीमती महापात्रा के चुनाव मैदान में कूद जाने की वजह से ही यहां मतदान कराना अपरिहार्य हो गया था। कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिब्बल ने कड़े मुकाबले में श्रीमती महापात्रा को पराजित किया। श्री सिब्बल को 25 और श्रीमती महापात्रा को 18 मत मिले। 

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए आज यहां हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री नायडू को 42 ,श्री माथुर को 42, रामकुमार वर्मा को 40 और हर्षवर्द्धन सिंह को 40 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी कमल मोरारका को 34 मत मिले। यहां कुल 199 वोट पड़े, जिसमें से एक मत रद्द हो गया। राजस्थान विधानसभा में 200 विधायकों में से बसपा के विधायक बी एल कुशवाह के जेल में होने के कारण उच्च न्यायालय ने उन्हें मतदान करने की अनुमति प्रदान नहीं की थी। उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर विजयी हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को कुल 32 वोट मिले जबकि भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अनिल गोयल को 26 वोट मिले। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि कुल 58 विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया। विधायक दान सिंह भंडारी अपना वोट करने नहीं आए। श्री भंडारी ने कल देर रात अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसे तत्काल स्वीकार कर लिया गया था। झारखंड में भाजपा के श्री नकवी को प्रथम वरीयता के 29 वोट मिले और उन्हें मतगणना के प्रथम चक्र में ही विजयी घोषित कर दिया गया। भाजपा के दूसरे उम्मीदवार महेश पोद्दार दूसरी वरीयता के मतों के आधार पर विजयी घोषित किये गये। इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वसंत सोरेन को हार का सामना करना पड़ा। श्री सोरेन को संपूर्ण विपक्ष का समर्थन हासिल था। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में श्री सिंह को 40 तथा श्री चंद्रा को 21 मत मिले जबकि विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) और कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी आर. के.आनंद को 15 मत मिले। इस चुनाव में 14 मत अवैध घोषित कर दिये गये। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों में दो भाजपा के कब्जे में आयीं जिनमें (भाजपा) उम्मीदवार अनिल माधव दवे और एम़ जे़ अकबर को क्रमश: प्रथम और द्वितीय वरियता पर 58 -58 विधायकों के वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा को 62 विधायकों के वोट मिले जिनमें कांग्रेस के 57, बसपा के 4 और एक निर्दलीय विधायक का वोट शामिल है। भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी विनोद गोटिया को तीसरी सीट के लिये 50 विधायकों के वोट मिले और वह चुनाव हार गये।। कर्नाटक से विजयी होने वाली भाजपा उम्मीदवार को सुश्री सीतारमण को 47 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी श्री रमेश और श्री फनार्डिंस अपने पक्ष में पड़े 46-46 वोटों के जरिये विजयी हुए। सबसे अधिक 52 वोट वोट पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एवं कांग्रेस उम्मीदवार श्री राममूर्ति के पक्ष में पड़े। चुनाव में हारने वाले जनता दल(सेकुलर) प्रत्याशी बी एम फारूख को मात्र 33 वोट मिले जबकि सदन में पार्टी के 40 विधायक हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: