नयी दिल्ली, 08 जून, भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) आगामी रियो ओलंपिक के लिए सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का ही चयन करेगी और रोहन बोपन्ना के साथ उनकी जोड़ी ही पदक के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगी। 42 वर्षीय पेस ने कहा “मुझे एआईटीए में पूरा भरोसा है और वह निश्चित रुप से सही जोड़ी का चयन ही करेेेंगे। वह सही लोगों से सलाह लेंगे और रियो के युगल मुकाबले के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ जोड़ीदार का चयन ही करेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि रोहन और मेरी जोड़ी ही सर्वश्रेष्ठ रहेगी।” भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना विश्व टेनिस रैंकिंग के पुरूष युगल वर्ग में शीर्ष 10 में पहुंच गये हैं जिससे अब उनके पास रियो ओलंपिक के पुरूष युगल वर्ग के लिये अपना जाेड़ीदार चुनने का अधिकार रहेगा हालांकि अंतिम फैसला अखिल भारतीय टेनिस संघ(एआईटीए) की चयन समिति करेगी। ओलंपिक के लिये युगल टेनिस के नियम कहते हैं कि टॉप 10 में मौजूद खिलाड़ी अपने जोड़ीदार के लिये निचली रैंकिंग के खिलाड़ी को चुन सकता है। अब यह देखना होगा कि बोपन्ना अपने जोड़ीदार के रूप में अनुभवी लिएंडर पेस को चुनते हैं या किसी अन्य खिलाड़ी को। पेस ने फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल का खिताब जीता है और उन्हें रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ है। चार साल पहले लंदन ओलंपिक के समय पेस पुरूष युगल के टॉप 10 में थे और वह बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाना चाहते थे। लेकिन उस समय एटीपी टूर में बोपन्ना महेश भूपति के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे थे। बोपन्ना और भूपति दोनों ने ही पेस के साथ जोड़ी बनाने से इंकार कर दिया था और उस समय यह राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गया था। पेस को फिर ओलंपिक में 326वीं एकल रैंकिंग के विष्णु वर्धन के साथ जोड़ी बनाकर खेलना पड़ा था और वह मिश्रित युगल में सानिया मिर्जा के साथ उतरे थे जबकि बोपन्ना और भूपति पुरूष युगल में एक साथ खेले थे।
गुरुवार, 9 जून 2016
रियो के लिए मेरी और बोपन्ना की जोड़ी ही सर्वश्रेष्ठ : पेस
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें