पंचायत चुनाव (मधुबनी) : प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा घोषणा पत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 जून 2016

पंचायत चुनाव (मधुबनी) : प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा घोषणा पत्र

cirtificate-in-panchayat-electon
मधुबनी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बिहार आपदा जोखिम न्यूनीकरण ढ़ाचा (2015-30) का घोषणा पत्र प्रमाण पत्र के साथ दिया जाएगा. बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग प्रतिनिधियों के सुझाव के आलोक में 14 मई 2015 को उक्त घोषणा पत्र का पंजीकरण किया गया. जिनमें दस प्रतिबद्धताएं समाहित है. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 12 हजार 455 जन प्रतिनिधि चुने जायेंगे.

तैयारी में जुटा आपदा प्रबंधन विभाग: जिले में बाढ़ से बचाव की सभी सुरक्षात्मक उपायों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने कमर कस ली है. विभाग द्वारा जिले के कोसी कमला, बलान, भूतही बलान व अधवारा समूह के नदियों पर पूर्व में बनाये गये तटबंधों को सुदृढ़ कर लिया जा रहा है. तटबंधों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक एक किलोमीटर की दूरी पर अभियंताओं के साथ गृह रक्षक जवानों को आगामी 15 जून से 21 जून तक के लिए लगाया जायेगा.

इस कार्य के लिए 239 गृह रक्षक जवानों को लगाया गया है. 63 नये नावों का निर्माण व 104 पुराने सरकारी नावों की मरम्मति करायी जा रही है. दुसरी ओर कोसी नदी  के 5 इंजन युक्त नाव की आपूर्ति के लिये निविदा पॉलीथिन की भी निविदा निकाल दिया गया है. उक्त जानकारी जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय सूत्रों ने दिया. गौरतलब हो, कि मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान के अनुसार इस बार माॅनसून अच्छे रहने की संभावना बतायी जा रही है. लिहाजा बाढ़ से प्रभावित होगी है. इसलिए अपनी पूरी तैयारी में जुट गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: