पुलिस दमन के खिलाफ 10 जून को राज्यव्यापी विरोध दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 8 जून 2016

पुलिस दमन के खिलाफ 10 जून को राज्यव्यापी विरोध दिवस

cpi logo
पटना, 08 जून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य कार्यकारिणी समिति की ओर से निम्नलिखित बयान कला महाविद्यालय से संबंधित छात्र आंदोलन के प्रसंग में जारी किया गया है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कला महाविद्यालय के छात्रों के आन्दोलन का दमन करने और छात्रों को गिरफ्तार करने की निंदा करती है।  

कला महाविद्यालय के भ्रष्ट और अयोग्य प्रभारी प्रधानाचार्य को हटाने और निर्दोष छात्रों का निलंबन वापस कराने के लिए वहां के छात्र आंदोलन कर रहे हैं। पटना विष्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों के खिलाफ प्रभारी प्रधानाचार्य का पक्ष लिया है। पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया और अनेक छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं इस तरह की दमनात्मक कार्रवाइयों से प्रधानाचार्य के भ्रष्टाचार ओर दुराचार को बल मिलता है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस तरह की हरकतों का विरोध करते हुए तय करती है कि 10 जून को राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाया जाए, जिसमें पुलिस दमन का विरोध और कला महाविद्यालय कोे प्रधानाचार्य को हटाने की आवाज उठायी जाए। पार्टी तमाम जनतांत्रिक और वामपंथी संगठनों से अपील करती है कि वे इस कार्रवाई का समर्थन करने को आगे आऐं और प्रतिरोध कार्रवाई में शामिल हों। 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि:-
निर्दोष छात्रों को अविलंब बिना शत्र्त रिहा किया जाए और उन पर से सभी झूठे मुकदमे वापस लिया जाएं। 
भ्रष्ट एवं दुराचारी प्राचार्य को बर्खास्त किया जाए। छात्रों का निलंबन वापस लिया जाए। छात्रों पर लाठीचार्य करने और उन्हें आतंकित करने वाले पुलिस प्रषासनिक एवं विष्वविद्यालय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।  परीक्षा तिथियों का पुननिर्धारण कर परीक्षा से वंचित छात्रों को उसमें शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: