पटना, 13 जून। पटना स्थित कला एवं षिल्प महाविद्यालय के दलित छात्र नेता नीतीष कुमार ने आज अपने काॅलेज के छात्रावास में सैकड़ों छात्रों और पुलिस की मौजूदगी में फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। समय पर हस्तक्षेप कर साथी छात्रों ने उसे बचा लिया। पुलिस बाहर खड़ी तमाषा देखती रही। छात्र को गार्डिनर रोड अस्पताल में भत्र्ती किया गया है।
उक्त छात्र ने ही पूर्व में आर्ट काॅलेज पटना के प्रभारी प्राचार्य द्वारा गाली सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक प्रषासन द्वारा प्राचार्य पर कोई कार्रवाई नहीं हुयी है, उलटे छात्रों पर कार्रवाई हो रही है बिहार सरकार संवेदनहीन बनी बैठी है। छात्रों की पिटाई हो रही है और आंदोलन कुचले जा रहे हैं। भविष्य अंधकारमय है। इससे तंग आकर दलित छात्र नीतीष कुमार ने आत्म हत्या की कोषिष की ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने उक्त घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीष कुमार और षिक्षा मंत्री अषोक चैधरी से अपील की है कि वे अविलंब हस्तक्षेप कर आर्ट काॅलेज की समस्या का हल निकाले, छात्रों के जीवन और भविष्य को सुरक्षा प्रदान करें और बिहार आर्ट काॅलेज को हैदराबाद केन्द्रीय विष्वविद्यालय जैसा आत्महत्या का स्थल बनाने से बचाये।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें