मेलबोर्न, 09 जून, क्रिकेट अास्ट्रेलिया(सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने आस्ट्रेलिया में होने वाली 2017-18 एशेज सीरीज में कम से कम दो डे-नाइट टेस्ट कराने के संकेत दिये हैं। सदरलैंड ने साथ ही खिलाड़ियों से दिन-रात्रि टेस्ट मैचों के लिये मानसिक रूप से तैयार रहने के लिये कहा है और साथ ही संकेत दिये हैं कि अगले वर्ष होने वाली एशेज सीरीज में कम से कम दो डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जा सकते हैं। हालांकि सदरलैंड का यह बयान ऐसे समय आया है जब आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और इंग्लिश कप्तान एलेस्टेयर कुक ने दिन-रात्रि टेस्टों को लेकर नकारात्मक रूख दिखाया है। स्मिथ और कुक के एशेज सीरीज में गुलाबी गेंद से खेलने को लेकर चिंता जताये जाने के बाद सदरलैंड ने कहा कि वह दोनों कप्तानों के विचारों का सम्मान करते हैं लेेकिन गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट खेलना एक अगला पड़ाव हो सकता है। सदरलैंड ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं स्मिथ और कुक के विचारों का पूरी तरह सम्मान करता हूं। एशेज दोनों देशों के लिये एक बड़ी सीरीज है और पहले से ही लोग इसे बड़ी संख्या में देखने आते हैं लेकिन इसके डे-नाइट प्रारूप में खेलने पर के आयोजन से दर्शक संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने कहा“टेलीविजन पर भी एशेज के मैचों का प्रसारण बढ़ेगा और इसे देखने वाले लोगों की तादाद में भी वृद्धि होगी। संभावना है कि एशेज सीरीज के दौरान दो टेस्ट गुलाबी गेंद से खेले जा सकते हैं जो डे-नाइट मैच होंगे।”
इससे पहले वेस्टइंडीज के दौरे पर गये स्मिथ ने कहा, “एशेज में लाल गेंद से बेहतर खेल हो रहा है। काफी वर्षों से लाल गेंद से ही एशेज सीरीज हो रही है और मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ हमें पहले से ही बड़ी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं।” कुक ने भी स्मिथ के साथ सुर मिलाते हुये कहा कि एशेज में इस समय किसी तरह का बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड के ओवल मैदान पर पहला डे-नाइट टेस्ट मुकाबला खेला था और न्यूजीलैंड को हराया था। इसी मैदान पर नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मुकाबला खेला जाना है जिसके लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम राजी हो गयी है। एडिलेड डे-नाइट मैच तीन दिन में समाप्त हुआ था और करीब सवा लाख दर्शक मैदान में मैच देखने पहुंचे थे। इसके अलावा मैच प्रसारण से टीवी रेटिंग भी पहले से काफी बेहतर थी। दिसंबर में ब्रिसबेन में पहली बार आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच भी गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट खेला जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें