सायना और श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 जून 2016

सायना और श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में

sayna-srikanth-in-quarterfinal
सिडनी, 09 जून, भारत की ओलंपिक पदक उम्मीद सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने शानदार जीत दर्ज करते हुये गुरूवार को आस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। सातवीं वरीयता प्राप्त सायना ने मलेशिया की जिन वेई गोह को 37 मिनट में 21-12 21-14 से पीट दिया जबकि गैर वरीय श्रीकांत ने इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो को 34 मिनट में 21-19 21-12 से पराजित किया। पुरूष वर्ग में समीर वर्मा और महिला वर्ग में तन्वी लाड की चुनौती दूसरे दौर में ही समाप्त हो गई। विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी सायना का क्वार्टरफाइनल में पुरानी प्रतिद्वंद्वी थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से मुकाबला होगा। सायना दूसरी सीड और विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी इंतानोन से करियर मुकाबलों में 6-5 से आगे है। सायना को इस वर्ष उबेर कप में इंतानोन से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय खिलाड़ी ने वेई गोह के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और दोनों गेम में अपना दबदबा बनाकर रखा। सायना ने पहले गेम में 7-9 से पिछड़ने के बाद लगातार छह अंक लिये और 13-9 की बढ़त बना ली। उन्होंने पहला गेम फिर आसानी से 21-12 पर समाप्त कर दिया। दूसरे गेम में सायना ने 13-9 की बढ़त बनाने के बाद यह गेम 21-14 पर जीता

विश्व रैंकिग में 13वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का 29वीं रैंकिंग के कुनकोरो के खिलाफ यह पहला करियर मुकाबला था और उन्होंने लगातार गेमों में जीत दर्ज कर ली। श्रीकांत को पहले गेम में जरूर संघर्ष करना पड़ा लेकिन दूसरे गेम में विपक्षी खिलाड़ी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। श्रीकांत के सामने क्वार्टरफाइनल में कोरिया के क्वांग ही हियो की चुनौती होगी। कोरियाई खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में 84वें नंबर पर हैं और वह पहली बार भारतीय खिलाड़ी के आमने सामने होंगे। इस बीच समीर वर्मा को दूसरे दौर में इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग ने 53 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-21 21-7 21-19 से हरा दिया जबकि तन्वी लाड चौथी वरीय चीन की वांग यिहान के खिलाफ पहले गेम में कड़ा संघर्ष करने के बावजूद 33 मिनट में 18-21 6-21 से पराजित हो गईं। 

कोई टिप्पणी नहीं: