विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा के लिए यूजीसी ने समिति गठित की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 जून 2016

विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा के लिए यूजीसी ने समिति गठित की

ugc-appoint-committee-to-review-salaries-universities-staffs
नयी दिल्ली 09 जून, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के अकादमिक कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा करने के लिए एक समिति गठित की। यूजीसी ने आज जारी अधिसूचना में इसकी जानकारी दी। यूजीसी के सदस्य एवं इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर वी.एस.चौहान इस समिति के अध्यक्ष होंगे। मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज के नेशनल फेलो प्रोफेसर पी.दुरईसामी, देल्ही स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर राम सिंह, भारतीय प्राशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी आर.सी.पांडा एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार इस समिति के सचिव होंगे। यूजीसी ने कहा कि समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य अनुबंध के आधार पर काम करेंगे। यह समिति सातवें वेतन आयोग के सुझावों के आलोक में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा करेंगे तथा आवश्यक संशोधन का सुझाव भी देंगे। यह समिति छह महीने के भीतर अपने सुझाव आयोग को सौंपेगी। आयोग ने कहा कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के गैर-अकादमिक कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा इससे इतर वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की सलाह के आधार पर की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: