नयी दिल्ली 12 जून, सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना को जल्द से जल्द पूरे देश में लागू करने को तत्पर है ताकि लाभान्वित होने वाले परिवार अपनी इच्छा के अनुरूप वस्तुओं की खरीद कर सके। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि इस योजना को पूरे देश में लागू करने के लिये आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है और जिन-जिन राज्यों में इसके लिये उपयुक्त व्यवस्था कायम हो जायेगी वहां सरकार लाभान्वित होने वाले परिवार के मुखिया के खाते में सीधे आवश्यक राशि जमा करा देगी। श्री पासवान ने बताया कि पायलट परियोजना के रूप में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना को केन्द्र शासित क्षेत्र चंडीगढ, पांडिचेरी और दादर नागर हवेली में लागू किया गया है। वहां इसके लागू करने में आ रही समस्याओं के समाधान के बाद इसका विस्तार पूरे देश में किया जायेगा। खाद्य मंत्री ने बताया कि महीने की एक तारिख को केन्द्र राज्यों को राशि भेज देगा। इसके बाद राज्य महीने की अंतिम तारीख से पहले उस राशि को लाभान्वितों के खाते में भेज देगा। सम्बन्धित बैंक एसएमएस के माध्यम से राशि आने की जानकारी लोगों को देगा। अभी कुछ स्थानों में लोगों की शिकायत है कि बैंक की दूरी अधिक है। राशि आने की जानकारी के लिये उसे कई बार बैंक जाना पड़ता है। कुछ स्थानों पर एसएमएस नहीं आने की शिकायत है।
रविवार, 12 जून 2016
पूरे देश में लागू होगी डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना : पासवान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें