नयी दिल्ली 12 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश को स्वच्छ ऊर्जा की राजधानी बनाने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर सौर ऊर्जा से चलने वाले 65000 पम्प लगवाकर भारत ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव तरुण कपूर ने यूनीवार्ता को बताया, ‘‘सरकार ने देश भर में एक लाख सौर पम्प लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हमारे प्रयासों की बदौलत एक साल से कम समय में पूरे देश में 65000 पम्प लगवाये जा चुके हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है।” उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को नाबार्ड की ओर से 40 प्रतिशत सब्सिडी के अलावा ऋण उपलब्ध कराये गये हैं। हालाँकि सरकार की सौर पार्कों के जरिये 20 हजार मेगावाट अतिरिक्त सौर ऊर्जा उत्पादन करने की योजना है। इसके लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद परियोजनाओं के आवंटन के लिए तीन से चार महीने में निविदा आमंत्रित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि देश में सौर ऊर्जा उत्पादन की मौजूदा क्षमता 7000 मेगावाट है जबकि 20 हजार मेगावाट क्षमता वाली इकाइयां निर्माणाधीन हैं। सौर पार्कों के अलावा 10 से 50 मेगावाट की सौर परियोजनाओं का विस्तार प्रत्येक जिले में किया जाएगा। सरकार ने वर्ष 2020 तक एक लाख मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
रविवार, 12 जून 2016
65 हजार सौर पम्प लगाकर भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें