नयी दिल्ली 11 जून, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किंगफिशर एयरलाइन्स आईडीबीआई बैंक मामले में उद्योगपति विजय माल्या और यूबी (होल्डिंग्स) लिमिटेड की 1411 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने आज यहां ट्वीट में यह जानकारी देते हुये कहा कि मनी लांड्रिंग राेकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई की गयी है और 1411 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है। माल्या की विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलान्स ने आईडीबीआई बैंक से रिण लिया और इस मामले में बैंक ने उनके विरुद्ध रिण दिवालिया की कार्रवाई की है। ईडी ने माल्या की जिन संपत्तियों को जब्त किया है ,उनमें बैंक में जमा 34 करोड़ रुपये, बेंगलुरू और मुंबई स्थित दो फ्लैट, चेन्नई में 4.5 एकड़ औद्योगिक भूमि, कूर्ग में 28.75 एकड़ काॅफी की खेती वाली भूमि,यूबी सिटी की आवासीय और व्यावसायिक निर्मित क्षेत्र तथा बेंगलुरु में 8.4 लाख वर्ग फीट में फैला किंगफिशर टावर शामिल हैं। ईडी ने कई बार नोटिस जारी किये जाने के बाद भी उपस्थित नहीं होने और देश छोड़कर चले जाने के मद्देनजर माल्या को आदतन भगोड़ा घोषित करने के लिए विशेष अदालत से अपील भी की है।
शनिवार, 11 जून 2016
प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की माल्या की 1411 करोड की संपत्ति
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें