मुंबई 16 जून, फेडरल रिजर्व के अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती पर चिंता जताने से आज दुनिया के सभी प्रमुख शेयर बाजारों के साथ घरेलू बाजार भी लाल निशान में बंद हुये। बीएसई का सेंसेक्स 0.75 प्रतिशत यानी 200.88 अंक लुढ़ककर 26,525.46 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.80 फीसदी यानी 65.85 अंक की गिरावट लेकर 8,140.75 अंक पर आ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को समाप्त हुई दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का फैसला किया। हालाँकि, बैठक के बाद जारी बयान में उसने इस साल दरें दो बार बढ़ाने की अपनी पहले की मंशा दुहराई है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अगले साल से दरों में वृद्धि को लेकर वह अपना रुख कम आक्रमक करेगा। साथ ही उसने यह भी स्वीकार किया कि अभी अर्थव्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है। इससे अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। एशिया में लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान में खुले। इसके दबाव में सेंसेक्स ने भी 40.13 अंक की गिरावट में 26,686.03 अंक पर शुरुआत की। यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा।
कमजोर निवेश धारणा के बीच बिकवाली के कारण दोपहर तक यह 26,314.91 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। हालाँकि, बाद में इसने कुछ सँभलने की कोशिश की, लेकिन अंतत: गत दिवस के मुकाबले 200.88 अंक नीचे 26,525.46 अंक पर बंद हुआ। बाजार में बिकवाली का जोर चौतरफा रहा। धातु और पीएसयू समूहों को छोड़कर बीएसई के शेष 18 समूह गिरावट में रहे। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियाँ तथा एनएसई की 51 में से 39 कंपनियाँ लाल निशान में रहीं। सबसे ज्यादा 2.93 प्रतिशत का नुकसान वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने उठाया। वहीं, एशियन पेंट्स सबसे अधिक 1.13 प्रतिशत की बढ़त में रही। निफ्टी 25.95 अंक गिरकर 8,180.65 अंक पर खुला। यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। कारोबार के दौरान 8,074.45 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद अंतत: गत दिवस की तुलना में 65.85 अंक नीचे 8,140.75 अंक पर बंद हुआ। छोटी तथा मझौली कंपनियों की गिरावट कम रही। बीएसई का मिडकैप 0.37 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.55 प्रतिशत फिसलकर क्रमश: 11,364.63 अंक और 11,401.64 अंक पर रहे। बीएसई में कुल 2,766 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,631 गिरावट में तथा 967 हरे निशान में रहे जबकि 168 के भाव अपरिवर्तित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें