पणजी 16 जून, बिजली, कोयला एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार अगले तीन से पाँच साल में किसानों की आय दुगुनी करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए उन्हें सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री गोयल ने आज यहाँ राज्यों के बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये कहा, “सरकार ने अगले तीन से पाँच साल में किसानों की आय दुगुनी करने का लक्ष्य रखा है, जो बिजली की पर्याप्त उपलब्धता से ही संभव है। इसके मद्देनजर सरकार किसानों की सस्ती बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने कहा कि गरीबों, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों और किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए वर्ष 2019 तक प्रत्येक परिवार, उद्योग एवं किसानों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का लक्ष्य हासिल करना जरूरी है। यदि भागीदारी और सहयोग की भावना से काम किया जाये तो इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के महत्व को रेखांकित करते हुये कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र की अनदेखी होती रही है। उनकी सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है क्योंकि इन राज्यों के विकास के बिना देश के विकास की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। श्री गोयल ने कहा, “विद्युत क्षेत्र में राज्यों के अनुभवों से काफी कुछ सीखने को मिला है। मुझे खुशी है कि इस प्लेटफॉर्म ने एक-दूसरे की समस्याओं को समझने और विचारों के आदान-प्रदान का अवसर उपलब्ध कराया है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें