श्रीनगर, 16 जून, जम्मू-कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आज सुरक्षा बलाें के साथ मुठभेड़ में चार पाकिस्तानी घुसपैठिये मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने यूनीवार्ता को बताया कि सेना ने देखा कि आतंकवादियों का एक समूह अंधेरे का फायदा उठाकर नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ से तंगधार सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। सेना के जवानों ने उन्हें चुनौती दी और आत्मसमर्पण करने को कहा तो आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से हुई भीषण गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल जवान ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सेना का अभियान अभी भी जारी है। कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है। इससे पहले 14 जून को माचिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहा एक आतंकवादी मारा गया था। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था और चार अन्य घायल हो गये थे।
गुरुवार, 16 जून 2016
कश्मीर में चार घुसपैठिये ढ़ेर, एक जवान शहीद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें