नयी दिल्ली 12 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को कर अधिकारियों के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन राजस्व ज्ञानसंगम का उद्घाटन करेंगे। वित्त मंत्रालय की आज जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के वार्षिक सम्मेलन को ‘राजस्व ज्ञानसंगम’ ब्रांड नाम दिया गया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री 16 जून को राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में करेंगे। पहली बार कर विभाग के दोनों बोर्डों के लिए एक ही सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहे बदलाव के मद्देनजर राजस्व अधिकारियों को करदाताओं को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए श्री मोदी उन्हें प्राेत्साहित करेंगे। इसके अलावा वह मौजूदा परिदृश्य में कर विभाग के सामने उपस्थित चुनौतियों पर भी चर्चा करेंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली 16 जून को सम्मेलन के अलग-अलग सत्रों में सीबीडीटी और सीबीईसी के अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं, 17 जून को दाेपहर में सम्मेलन के समापन पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा कर अधिकारियों का संबोधित करेंगे।
रविवार, 12 जून 2016
मोदी 16 जून को करेंगे राजस्व ज्ञानसंगम का उद्घाटन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें