जीका का डर नहीं, भारतीय खिलाड़ी बेखौफ उतरेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 जून 2016

जीका का डर नहीं, भारतीय खिलाड़ी बेखौफ उतरेंगे

india-will-play-in-rio-olympic
नयी दिल्ली, 29 जून, दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी जब ब्राजील में फैले जीका वायरस के डर से रियो ओलंपिक से हअ रहे हैं तब भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) ने दावा किया है कि इन खेलों में सभी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और कोई इन खेलों से हट नहीं रहा है। आईओए के संयुक्त सचिव अानंदेश्वर पांडे ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा“ हमें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से इस संदर्भ में सलाह मिली है और हम खिलाड़ियों को पूरी जानकारी दे रहे हैं कि क्या सावधानियां बरतनी हैं।” पांडे ने साथ ही कहा“ जीका से डरने की कोई जरूरत नहीं है। यह सिर्फ दिमागी बुखार है और टीकाकरण से इससे बचा जा सकता है। हमने खिलाड़ियों को रियो जाने से पहले टीका लगवाने की सलाह दी है।” उन्होंने कहा“ 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भी इसी तरह मलेरिया का डर फैलाया गया था। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल सुरक्षित और सफल रहे। भारतीय खिलाड़ी जीका को लेकर कतई भयभीत नहीं हैं और हमारा पूरा दल इन खेलों में उतरेगा।”

कोई टिप्पणी नहीं: