8 लाख 97 हजार की शराब के साथ दो वाहन जप्त, चार गिरफ्तार
पिटोल । मुखबिर की सुचना पर स्वयं पुलिस कप्तान झाबुआ के निर्देशन मे जिला मुख्यालय से एक पूलिस दल रवाना किया गया जिसके द्वारा पिटोल आरटीओं बेरीयर पर दो अंग्रेजी शराब के वाहन मय शराब के साथ जप्त किया गया यह कार्यवाही स्यं झाबुआ एस पी संजय तिवारी के मार्गदर्शन मे चल रही थी रात्री 9.30 पर मुखबिर सुचना पर एक पिक अप महिन्द्रा जी जे 20 वी 5204 जैसे पिटोल आरटीओं बेरीयर पर गुजरात जाने के लिये निकलने वाली थी पुलिस कप्तान द्वारा भेजी गयी टीम एवं पिटोल चोकी की टीम ने गाडी को रोककर जायजा लिया तो उसमे शराब पायी गयी। कुछ देर बाद एक ओर वाहन बिना नम्बर का पिकअप जेनीयो को पकडा पुछताछ होने पर उसमे भी शराब होना बताया गया। यह दोनो वाहन गुजरात के भाटीवाडा जा रहे थे। दोनो वाहनो से चार लोगो को गिरफतार किया गया जिसमे चालक विष्णु पिता रामपाल यादव उम्र 25 वर्ष, निवास पन्ना हालमुकाम भाटीवाडा तथा सह चालक रज्जु पिता रन्नु यादव भाटीवाडा तथा दुसरी गाडी का चालक प्रकाश पिता वालसिंग मावी उम्र 25 वर्ष सह चालक शेलैष पिता लालसिंह मावी भाटीवाडा को गिरफ्तार किया गया। वाहन जी जे 20 वी 5204 गाडी मे 100 पेटी गोवा व्हिस्की 100 पेटी ब्लैक र्फोट कम्पनी बियर तथा बिना नम्बर के वाहन 30 पेटी गोवा व्हिस्की बोटल एवं 20 पेटी गोवा व्हिस्की क्वाटर तथा 180 पेटी ब्लेक फोर्ट बियर पाई गई जिसमे दोनो गाडी शराब की किमत 8 लाख 97 हजार है तथा दोनो वाहनो की किमत 12 लाख के आसपास आकी गयी।
लम्बे समय बाद पिटोल बार्डर क्षेत्र मे ऐसी बडी कार्यवाही शराब माफीयाओं के खिलाफ - जब से शासकीय अंग्रेजी एवं देशी शराब के ठेको की निलामी हुई उसके बाद पहली बार शराब माफीयाओं के खिलाफ इतनी बडी कार्यवाही हुई क्यांेकी काफी समय से शराब के अवैध परिवहन कर्ता माफीयाओं द्वारा अप्रेल मई जुन मे सभी बार्डर क्षेत्रों पर काफी मात्रा मे अवैध परिवहन किया जा रहा था परन्तु अचानक झाबुआ पुलिस कप्तान श्री संजय तिवारी की इस कार्यवाही शराब माफीयाओं मे हडकम्प सा मच गया है।
जो कार्यवाही आबकारी विभाग को करना चाहीयें, वो कार्यवाही पुलिस कर रही है - पहले तो कभी कभार बडे शराब परिवहन कर्ताओं के खिलाफ आबकारी विभाग हाईवें पर अलग अलग पाईन्ट बनाकर वाहन चेकिंग का दिखावा करते थे परन्तु विगत कुछ वर्षो से शराब माफियाओ से आबकारी विभाग की साठ गाठ से अवैध परिवहन 20-20 किक्रेट मेच की तरह धडल्ले से गुजरात सप्लाय हो राह है। जिसमे अबकारी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती । दर्जनों ट्रक रोजाना पिटोल बार्डर से गुजरात मे अवैध शराब परिवहन कर रहे है।
कार्यवाही मे स्वयं मौजुद रहे जिला पुलिस कप्तान - रात्री 10 बजे से सुबह 02.30 बजे तक पकडी हुई शराब की कार्यवाही को स्वयं अपनी निगरानी मे कार्यवाही से आभास होता है की अब अवैध परिवहन इतना आसान नही होता है।
ओर खुलेंगे अपरधियों के नाम - पुलिस की इस बडी कार्यवाही के बाद माल के आधार पर ओर भी अपराधियोंके नाम खुलने की सम्भावना है क्योंकी अभी सिर्फ गाडी चालक एवं सह चालक ही गिरफ्तार हुए है। इन पर 34 (2),36,46 आबकारी अधिनियम के तहत पूरी कार्यवाही की गई। इनका कहना है- शराब माफियों के खिलाफ इस प्रकार कि कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी जिससे अवैध शराब परिवहन पर नकेल कसी जा सकें। : श्री संजय तिवारी पुलिस कप्तान झाबुआ
विधायक के प्रयास से छापरी से फोरलेन बाय पास तक शीघ्र होगा सीसी रोड का निर्माण
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल के प्रयासों से प्रदेश सरकार द्वारा अपने आदेश द्वारा नेशनल हाईवे 59 के तहत छापरी से लेकर बायपास मार्ग प्राणरक्षक हनुमान मंदिर तक के मार्ग को नेशनल हाईवे अथारिटी की ओर से प्रदेश के लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के आदेश 2 जून को जारी कर दिये हे । श्री बिलवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधीकरण द्वारा एनएच 59 इन्दौर-गुजरात मार्ग के किलोमीटर 9.50 से 171 में फोर लेन निर्माण कार्य की परियोजना अंतर्गत झाबुआ में बायबास निर्मित किये जाने के कारण इन स्थानों पर विद्यमान भीतरी शहरी मार्गो को मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित करने एवं इन भीतरी भागो का संध्यारण मुख्य जिला मार्ग के रूप में किये जाने की अनुमति प्रदान कर दी है । इन हिस्सों के नवीनीकरण के लिये राशि भी नेशन हाई वे अथारिटी से स्वीकृत हो चुकी है । विधायक विलवाल ने बताया के फोर लेन नेशनल हाई वे 59 के तहत ग्राम छापरी से किशनपुरी आदर्श सडक तक तथा दिलीप गेट से लेकर फोरलेन बायपास प्राणरक्षक हनुमान मंदिर तक 7 मीटर चैडी सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है । विधायक बिलवाल के अनुसार इन्दौर अहमदाबाद नेशनल हाई वे के फोर लेन निर्माण में ठूटा हुआ सडक का हिस्सा जो छापरी से किशनपुरी आदर्श सडक तक तथा दिलीप गंेट से लेकर प्राण रक्षक हनुमान मंदिर तक कुल 9.62 किलोमीटर का होकर जिसकी लागत 1936.96 लाख है की राशि का प्रावधान होकर इसकी स्वीकृति 24 सितम्बर 2015 को प्राप्त हो चुकी है तथा इस मार्ग के निर्माण की टंेडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। हाल ही मे शासन द्वारा इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित कर दिये जाने के आदेश जारी कर देने के बाद अनुबंध करने की प्रक्रिया भी जारी है । श्री बिलवाल ने बताया कि मुख्यमं़त्री शिवराजसिंह चैहान के द्वारा इस आदिवासी अचल की इस लंबित समस्या का निराकरण कर दिये जाने से समुचे अंचल मे हर्ष व्याप्त है तथा यथाशीघ्र ही 7 मीटर चैडे सीसी रोड का निर्माण कार्य इस हिस्से में पूरा कर दिया जावेगा जिससे आवागमन में काफी सहुलियत प्राप्त होगी ।
सांसद कांतिलाल भूरिया की मेहनत लाई रंग, जल्द ही शुरू होगा एन एच 59 का निर्माण कार्य
झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में झाबुआ के आम नागरिको के साथ जिला कांग्रेस द्वारा दिनांक १ जून को शांतिपूर्ण तरीके से किये गए विशाल धरना प्रदर्शन से केंद्र एवं राज्य सरकार को मजबूर होकर नेशनल हाई वे 59 फौरलेन इंदौर दृअहमदाबाद सड़क मार्ग के अधूरे कार्य में 2 लेन कनेक्टिविटी एवं डाईवर्सन ध् जंक्शन हेतु निवेदाये आमंत्रित करी जा रही है ,इस निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 987ण्24 लाख है साथ ही राज्य शासन एतत द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रा.रा.क्र 59 इंदौर- अहमदबाद मार्ग के 9ण्50 किलोमीटर से 171 किलोमीटर फौरलाइन निर्माण कार्य की परियोजना के अंतर्गत चार स्थानों बेटमा,उटावाद,सरदारपुर (राजगढ़)एवं झाबुआ में बाई पास निर्मित किये जाने के कारण इन स्थानों पर विद्यमान भीतरी शहर मार्गो को जिनकी कुल लम्बाई 26ण्09 किलोमीटर हे मध्यप्रदेश शासन लोकनिर्माण विभाग को हस्तांतरित करने हेतु इन चारो भीतरी शहरी भागो का संधारण मुख्या जिला मार्ग के रूप में किया जाने की अनुमति भी प्रदान की गयी है , विभाग द्वारा इन हिस्सों के नवीनीकरण हेतु राशि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से प्राप्त होगी जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ,कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया , रतनसिंह भाबर, प्रताप ग्रेवाल, पांचीलाल मेडा वीरसिंह भूरिया जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाष रांका,युवा तरुनाई डॉ विक्रांत भूरिया जिला सेवादल अध्यक्ष राजेष भट्ट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड़, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, चंद्रवीरसिंह राठौर, प्रदीप राठौर, मन्नालाल हामड़, वीरेन्द्र मोदी, मानसिंग मेडा, अकमालसिंह डामोर,, गुलाम कादर खाॅन, जसवंत भाबर, नगीन शाह, गेंदाल डामोर, यामीन शेख, आनंदी पडियार, कालुसिंह नलवाया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, रूपसिंह डामोर, सलेल पठान, केमता डामोर, चंदु पडियार, कैलाष डामोर, आनंदी पडियार, विजय भाबोर प्रषांत बामनिया, गौरव सक्सेना, ऋषी डोडियार, बबलु कटारा, जय मुनिया, फतेसिंग,, जसवंत सिंह भाबोर, कालु मुनिया, पारसिंह डिंडोर आदि ने सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के प्रति आभार व्यक्त करा । उक्त जानकारी कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश रांका एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी
ग्राम पंचखेरियां में आज होगा हलमा
झाबुआ। ग्राम पंचखेरियां से लगे वन क्षैत्र्ा में वन विभाग की अनुमति सें ग्राम पंचायत पंचखेरियां व प्रगति संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आज 11 जून को एक दिवसीय श्रमदान कार्य रखा गया है । पंचखेरियां गांव से लगे लगभग 10से12 गांवों के प्रतिनिधि श्रमदान करेगें। वन विभाग के कर्मचारी जगह की नपाई दंेगें व प्रतिनिधि वहां कनटुर खोदेंगें। उक्त कार्य पानी रोको अभियान के अन्तर्गत संस्था द्वारा अनुप्रेरित है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मेंढ़ पर रतनजोद, सीताफल व सागवान के बीज लगाये जायेंगे। संस्था अब तक जिले में 20 वाटरषेड कार्य कर चुकी है । प्रगति संस्था व पंचखेरियां सरपंच तहेदिल से श्रमदान कार्य हेतु आपका स्वागत करता है । उक्त जानकारी संस्था के कार्यक्रम कोओर्डिनेटर बहादुर कटारा (पंचखेरियां) व संचालक फा. मालहिंग कटारा ने दी ।
भव्य रूप से मनाया जायेगा तीन दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव, युवा सांई समिति की बैठक संपन्न
झाबुआ। युवा साईं सेवा समिति के प्रमुख सदस्यों बैठक स्थानीय साई मंदिर पर आगामी 19 जुलाई को होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव, सांई पालकी और विशाल भंडारे को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया की प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाने पर सहमति हुई। बैठक में यह भी तय किया गया की पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्श भंडारा और व्यपाक रूप में किया जायें। समिती द्वारा यह भी तय किया गया की इस वर्ष साईं बाबा के लिए नई पालकी बनवाई जायेगी। उक्त भव्य आयोजन को लेकर आगामी कुछ दिनों में समिति एक वृहद बैठक आयोजित करेगी जिसमे झाबुआ नगर के 18 ही वार्डो से कम से कम 10 कार्यकर्ताओं को बुलाया जायेगा जो की अपने अपने वार्डो में जाकर समिति के कार्यक्रमों की जानकारी घर घर तक पहुचायेंगे। समिति इस बार स्वच्छता और पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत स्वच्छ झाबुआ, पॉलीथिन मुक्त झाबुआ के तहत लोगो को जागरूक करने के लिए भी कई कार्यक्रम करेगी। उक्त जानकारी समिति के दिलीप कुशवाह ने दी। इस बैठक में चिंटू सिंगार, पंडित गोस्वामी , बिट्टू सिंगार, राजा, अमित, नयन, सतीश, चिराग, लोकेन्द्र, लंउंदा, आयुष, शिवा, राहुल अदि सदस्य मौजूद थे।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न
झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत बलवन जनपद पंचायत झाबुआ में आज 10 जून शुक्रवार को सम्पन्न हुआ शिविर में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता , सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी , प्रभारी अधिकारी पंचायत एवं सामाजिक न्याय श्री मण्डलोई , एसडीएम श्री अली सीईओ जनपद पंचायत श्रीमती निशीबाला सिंह सहित जनप्रतिनिधि जिला अधिकारी एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे । शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी दी एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सीएमएचओं को गाॅव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया । सीईओ जनपद को शिविर में उपस्थित बहुविकलांग बालिका को पेंशन स्वीकृत करने के लिए निर्देशित किया । शिविर में उपस्थित टेडे मेडे हाथ पैेर वाले बच्चे दिवान पिता बच्चु की करेक्टिव सर्जरी कराने के लिए इंदौर भेजने के लिए सीईओ को निर्देशित किया । प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों के मकान बनकर तैयार हो गये है एवं उन्हे दूसरी किश्त का भुगतान नहीं हो पाया है ऐसे हितग्राहियों के आवास के फोटो खीच कर वेबसाईड पर अपलोड कर द्वितीय किश्त का भुगतान करवाने के निर्देश दिये । गाॅव में केशशिल्पी योजना अंतर्गत लाभ लेने के इच्छुक हितग्राहियों के फार्म भरवाकर योजना का लाभ देने के निर्देश सीईओ जनपद को दिये । शिविर में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणजनों से अपील की कि सभी व्यक्ति अपने घर में शौचालय बनवाये एवं उनका उपयोग करें । अपने 05 साल से अधिक उम्र के सभी बच्चों को स्कूल भेजे एवं उनकी पढाई करवाये शासन द्वारा सभी बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक निशुल्क दी जाती है । यदि बच्चों को इन योजनाओं का लाभ न मिले तो हमें बताये । शिविर में किसानों को आगामी खरीब फसल की बोनी के लिए उर्वरक का अग्रिम उठाव करने के लिए समझाईस दी गई एवं फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा करवाने के लिए जानकारी दी गई ।
योग दिवस 21 जून के लिए प्रशिक्षण 13 जून को, सांसद विधायक सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी होगे शामिल
झाबुआ । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुतला डामोर ने बताया कि विश्व योग दिवस 21 जून के अवसर पर सामुहित योग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। योग दिवस के अवसर पर सभी जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक कार्यक्रम मे सहभागिता करेगे । इसके लिए प्रशिक्षण 13 जून को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा । प्रशिक्षण में सांसद , विधायक , जिला पंचायत अध्यक्ष , जिला पंचायत सदस्य , जनपद अध्यक्ष , जनपद सदस्य , सहित जनप्रतिनिधि , अधिकारी एवं शासकीय सेवक भाग लेगे ।
शौचालय निर्माण कार्य ठेकेदार से करवाने पर जाॅच दल गठित
झाबुआ । ’’समग्र स्वच्छता मिशन’’ के अंतर्गत जनपद पंचायत थादला की ग्राम पंचायत हेडावा , गोरियाखदन एवं पंचपिपलिया में निर्मित किये गये शौचालयों का कार्य ठेकेदार प्रथा से कराने संबंधी परिलक्षित तथ्य के परिपेक्ष्य में जाॅच समिति का गठन सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया है । समिति में श्री एम.एल. ग्वाला अनुविभागीय अधिकारी (ग्रायांसे) अनुविभाग झाबुआ एवं श्री नरेश भाल , जिला प्रबंधक (एनआरएलएम) झाबुआ को शामिल किया गया है । उक्त समिति उक्तानुसार उल्लेखित तीनों ग्राम पंचायतों में निर्मित किये गये एवं निर्माणाधिन प्रत्येक शौचालय का मौका मुआयना कर तकनिकी मानक एवं गुणवत्ता का परीक्षण भी करेगी । इसके अतिरिक्त प्रत्येक शौचालय के हितग्राही संबंधित संरपंच एवं सचिवों के कथन लेकर प्रतिवेदन तैयार करेगी आवश्यक्ता प्रतिवेदित होने पर समिति पंचनामा भी तैयार करेगी । उक्त समिति आदेश प्राप्ति दिनांक से सात दिवस में जाॅच संपादित कर स्पष्ट अभिमत सहित अपना संयुक्त जाॅच प्रतिवेदन सीईओ जिला पंचायत को प्रस्तुत करेगी ।
मनरेगा का भुगतान लंबित ना रहे यह सुनिश्चित करे: कलेक्टर
- सचिव रोजगार सहायक की बैठक सम्पन्न
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने रामा ब्लाक की पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक की बैठक आयोजित कर निर्माण कार्यो की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये । मनरेगा योजनांतर्गत सभी निर्माण कार्यो में मजदूरी एवं सामग्री का भुगतान त्वरित गति से करवाने के लिए निर्देश दिए । सभी ग्राम पंचायतो में घर -घर में शौचालय निर्माण कार्य करवाने तथा शौचालय का उपयोग करने के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया । इंदिरा आवास /प्रधान मंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत आवास यदि पूर्ण हो गये है तो हितग्राही के आवास का फोटो वेबसाईट पर अपलोड कर द्वितीय किश्त का भुगतान करवाने के निर्देश दिये । स्कूल चलो अभियान अंतर्गत बच्चों के पालकों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल में प्रवेशित करवाये , गाॅव के मजदूरों का भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन करवाने के निर्देश दिये । बैठक मे सीईओ जनपद पंचायत श्री टांक सहित रामा ब्लाक की पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे ।
रोजगार मेला 13 जून को
झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान झाबुआ में 13 जून को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा । मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों एवं दिव्यांग जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 वी से स्नातक , आईटीआई , पालिटैक्निक डिप्लोमा उत्र्तीण है मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची , रोजगार कार्यालय का पंजीयन , जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों , पासपोर्ट साईज 5 फोटो , वोटर आईडी , आधार कार्ड , राशन कार्ड लेकर उपस्थित हो सकते है । इस रोजगार मेले में औधौगिक प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर धार, शिवशक्ति बायोटेक एल एण्ड टी अहमदाबाद टेक्सपर्ट इन्टरनेशनल देवास भारतीय जीवन बीमा निगम लि.मि. झाबुआ , कासमोस मेनपावर गुजरात , चेकमेट गुजरात , रियालेबल फर्स अहमदाबाद गुजरात , कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हो रहे है । उक्त संस्थानों द्वारा लगभग 300-500 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने सभी जनपद सीईओ को अपने क्षेत्र के दिव्यांगों को रोजगार मेले में लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है ।
मिशन इन्द्रधनुष के तहत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का हो रहा टीकाकरण
झाबुआ । जिले में 07 जून से 14 जून तक चलने वाले मिशन इन्द्रधनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण से छूटे हुए लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है । टीकाकरण के दौरान टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों पर विशेष फोकस कर टीकाकरण कार्य को किया जा रहा है ।
दहेज प्रताडना का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरियादिया सविता पति नाहरसिंह मुणिया, निवासी तेजपुरा ने बताया कि आरोपी नाहरसिंह पिता वागु मुणिया, मोहन पिता वागु निवासीगण भमरिया ने फरि0 के साथ मारपीट कर दहेज में 5,00,000/-रूपये की मांग कर प्रताडित किया व रूपये नहीं देने पर आरोपी नाहरसिंह की षादी दुसरी जगह कर दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 237/16, धारा 498-ए, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टे खेलते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार
झाबुआ । पुलिस थाना थांदला के द्वारा आरोपी महेष पिता बाबु हिरालाल राठौर, निवासी थांदला को हार-जीत का सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफु्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची नगदी 7000/-रूपये जप्त किये गये। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 235/16, धारा 4-क धुत अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । पुलिस थाना पेटलावद के द्वारा आरोपी गुआरसिंह पिता सुरेष मौरी, निवासी हथनीपाडा के कब्जे से एक धारदार लोहे की तलवार जप्त की गई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 200/16, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ट्रक की टक्कर से घायल
झाबुआ । फरियादिया राधाबाई पति खुनसिंह मेडा 35 साल नि. जुनापानी नेे बताया कि ट्रक क्र. एमपी-09 एमजी-7941 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर लाया व फरि. के लडके हेमराज की मो. सा. को टक्कर मार दी जिससे हेमराज को चोंट आयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 110/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सर्प दंश से मोत
झाबुआ । फरियादी पप्पू पिता धन्ना सिंगाड 30 साल नि.खेडा ने बताया कि मृतक किषन पिता मनसुख मण्डोड 06 साल नि. नाहरपुरा की सांप के काटने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 39/16 धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
कुए मे डुबने से मोत
झाबुआ । फरियादी किषन पिता गुलाब कोटवालिया 50 साल नि. अगेरा ने बताया कि मृतक कैलाष पिता किषन कोटवालिया, उम्र 21 साल नि. अगेरा की कुंए के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 40/16 धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
फांसी लगाकर की आत्म हत्या
झाबुआ । फरियादी मदन पिता केषिया भुरिया, निवासी रोटला ने बताया कि सीताराम पिता पांगला भूरा, उम्र 55 वर्ष निवासी रोटला ने घर के पास बबुल के पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 21/16 धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
बिना बताए घर से गायब
झाबुआ । फरियादी प्रवीण पिता मंगु गरवाल, निवासी मौधुपरा ने बताया कि गुमषुदा ज्योति पिता मंगु गरवाल, उम्र्र 18 वर्ष निवासी माधौपुरा की घर से बिना बताये कही चली गयी। प्रकरण में थाना झाबुआ में गुम इंसन क्र0 60/16 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें