अयोध्या, 10 जून, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है जो कि एक गंभीर समस्या बनी हुई है। श्री रामनाईक आज यहाँ मणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट एवं कल्याण करोति लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में संस्थापित दीनबंधु रिहैबिलीटेशन एण्ड फिजियोथैरैपी सेंटर का शुभारम्भ करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है जो कि एक गंभीर समस्या बनी हुई है। इस समस्या को समाप्त करने में प्रदेश की सपा सरकार नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने मथुरा की घटना के बारे में कहा कि वह भी एक गंभीर मामला है जिसकी जांच के लिए आयोग गठित किया गया है। वह रिपोर्ट देगी तो उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। श्री नाईक ने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव में मैं शामिल होने आया हूँ परन्तु कुछ लोग उसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है। यह महोत्सव सारे हिन्दुस्तान के लोगों के लिये है इसमें कोई भी भाग ले सकता है।
शुक्रवार, 10 जून 2016
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : नाईक
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें