नयी दिल्ली, 11 जून, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने अपना जनाधार बढाने और बिहार के बाहर अपनी ताकत का एहसास कराने के लिये उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। लोजपा प्रमुख तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने कहा कि लोजपा स्वतंत्र रूप से नहीं बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ेगी जैसा बिहार विधानसभा चुनाव में किया गया था। श्री पासवान ने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही उत्तर प्रदेश और पंजाब में सीटों के तालमेल के सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से मिलेगा। लोजपा दोनों राज्यों में कुल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका खुलासा नहीं करते हुये उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ सम्मानजनक ढंग से सीटों का तालमेल किया जायेगा । लोजपा प्रमुख ने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश में पार्टी के 16 विधायक हुआ करते थे । पार्टी ने बिहार के सीमावर्ती इस राज्य में अपना जनाधार बढाया है और हर वर्ग में उसके समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में सुशासन और विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी ।
शनिवार, 11 जून 2016
लोजपा उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव लड़ेगी : पासवान
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें