लखनऊ, 08 जून, उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो जून को जवाहरबाग में पुलिस और अवैध कब्जेदारों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद आज घटनास्थल पर अमेरिकी हथियार मिलने से सनसनी फैल गयी। जवाहरबाग के तलाशी अभियान के दौरान मिला अमरीकी हथियार साबित करता है कि अतिक्रमणकारियों के पास आधुनिकतम हथियार थे और वे किसी भी हद तक जाने को तैयार बैठे थे। इस बात की पुष्टि कुछ दिन पहले सूबे के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन से हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भी सामने आयी है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पण्डा, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद और जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बीच वीडियो कान्फ्रेंसिंग में इस बात के संकेत मिले थे कि अवैध कब्जेदारों के पास हथियारों का जखीरा था। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के अनुसार वे हथियार चलाने में प्रशिक्षित थे और उन्हें हटाने के लिए सेना की मदद लिये जाने के सुझाव दिये गये थे। उधर, इस घटना को लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा। विपक्ष के निशाने पर राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह को सपनों का सौदागर बता दिया। श्री शाह मथुरा काण्ड में श्री यादव पर लगातार हमलावर थे।
गुरुवार, 9 जून 2016
मथुरा हिंसा: घटनास्थल से अमेरिकी हथियार मिलने से सनसनी
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें