मथुरा हिंसा: घटनास्थल से अमेरिकी हथियार मिलने से सनसनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 जून 2016

मथुरा हिंसा: घटनास्थल से अमेरिकी हथियार मिलने से सनसनी

mathura-violence-us-made-weapon-creates-sensation
लखनऊ, 08 जून, उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो जून को जवाहरबाग में पुलिस और अवैध कब्जेदारों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद आज घटनास्थल पर अमेरिकी हथियार मिलने से सनसनी फैल गयी। जवाहरबाग के तलाशी अभियान के दौरान मिला अमरीकी हथियार साबित करता है कि अतिक्रमणकारियों के पास आधुनिकतम हथियार थे और वे किसी भी हद तक जाने को तैयार बैठे थे। इस बात की पुष्टि कुछ दिन पहले सूबे के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन से हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में भी सामने आयी है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पण्डा, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद और जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बीच वीडियो कान्फ्रेंसिंग में इस बात के संकेत मिले थे कि अवैध कब्जेदारों के पास हथियारों का जखीरा था। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के अनुसार वे हथियार चलाने में प्रशिक्षित थे और उन्हें हटाने के लिए सेना की मदद लिये जाने के सुझाव दिये गये थे। उधर, इस घटना को लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा। विपक्ष के निशाने पर राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह को सपनों का सौदागर बता दिया। श्री शाह मथुरा काण्ड में श्री यादव पर लगातार हमलावर थे।

कोई टिप्पणी नहीं: