चंडीगढ़ 21 जून प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश वासियों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। चंडीगढ़ के कैपिटाॅल काॅम्पलेक्स में श्री मोदी ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की शुरुआत की जहां लगभग 30 हजार लोगों ने उनके साथ योग किया।
श्री मोदी ने कहा “ जिस तरह से मोबाइल फोन हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है उसी तरह से हमें योग को भी अपने जीवन का हिस्सा बनना चाहिये।” योग के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि योग हमें बिना किसी खर्च के स्वस्थ्य जीवन का भरोसा दिलाता है। । उन्होंने कहा “ योग मुक्ति का मार्ग तो है ही साथ में इससे जीवन अनुशासन का अनुष्ठान भी है। दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में लगभग एक हजार लोगों ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें