नयी दिल्ली,11 जून, कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर धनबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस चुनाव में मोदी सरकार ने उत्तराखंड और अरुणाचल की तरह संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने फिर संविधान की अवमानना की है और मोदी सरकार ने भाजपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए धनबल का भरपूर प्रयोग किया है। भाजपा पर लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘न खाउुँगा न खाने दूंगा’ की बात करते हैं लेेकिन राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने साबित कर दिया है कि उसकी कथनी और करनी में फर्क है। झारखंड में कांग्रेस तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के तीन विधायकों के खिलाफ राज्यसभा के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले गिरफ्तारी वारंट जारी करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह काम अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए एक सोची समझी रणनीति के तहत किया है और इसी का परिणाम है कि झारखंड में भाजपा उम्मीदवार जीता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए धनबल के साथ ही सत्ता बल का भी प्रयोग किया है। भाजपा के इस प्रयास की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस पार्टी का लोकतंत्र से विश्वास उठ गया है।
रविवार, 12 जून 2016
राज्यसभा चुनाव में धनबल का हुआ इस्तेमाल : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें