नयी दिल्ली, 16 जून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि मीडिया में आयी खबरों से इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में दो हलफनामे देने को लेकर उनका रुख सही साबित हुआ है। मीडिया में आयी खबरों में इशरत जहां फर्जी मुठभेड मामले में फाइलें गुम होने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जांच की घोषणा करने पर सवाल उठाए गए हैं। खबरों के अनुसार जांच समिति के प्रमुख के. प्रसाद ने गवाह को पूछताछ से पहले प्रश्न और उत्तर बताए थे। उन्होंने गवाह से कहा कि उनको कहना है, “ मैंने कोई कागजात नहीं देखे हैं।” श्री सिंह ने इस जांच की घोषणा इस वर्ष 10 मार्च को लाेकसभा में की थी। इस जांच का मकसद इशरत जहां मुठभेड मामले में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार द्वारा दूसरा हलफनामा दायर करने और इशरत जहां की मौत की जांच करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो को अनुमति देने की परिस्थितियों की जांच करना है। श्री चिदंबरम ने एक बयान में कहा है कि मीडिया रिपोर्ट से यह साबित हुआ है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने दो हलफनामे पर नकली विवाद पैदा किया। उन्होंने कहा कि दूसरे हलफनामे में स्पष्टीकरण दिया गया था और यह जरुरी था। पूर्व गृह मंत्री ने कहा है कि इससे पता चलता है कि तत्कालीन सरकार ने पूरी तरह से पारदर्शिता बरती थी। उन्होंने कहा कि असली मुद्दा यह है कि यह मुठभेड फर्जी थी या नहीं।
गुरुवार, 16 जून 2016
मीडिया रिपोर्ट से मेरा रुख सही साबित : चिंदबरम
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें