डालटनगंज, 16 जून, केन्द्रीय उपभोक्ता मामले एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगले पांच वर्षों में भारत की तकदीर और तस्वीर बदल दी जायेगी। श्री पासवान ने आज झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय डालटनगंज स्थित सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि वह भारत को पुनः विश्व गुरू का दर्जा दिलाकर रहेंगे। वह केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित होने वाले विकास पर्व में हिस्सा लेने आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कर्मठता और उनकी मेहनत की बदौलत देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। दो वर्षों में भारत की प्रतिष्ठा देश और विदेश में बढ़ी है। अब अमेरिका जैसा विकसित देश भी भारत के साथ बराबरी में बात करने लगा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत ने ऐसी ऊंचाई पायी है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने इन दो वर्षों में गरीबों और महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है। अब 2500 रुपए में एक घंटे की हवाई यात्रा की जा सकेगी।
श्री पासवान ने कहा कि पिछले दो सालों में फसल बीमा योजना, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, उज्जवला योजना सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं। इसके अलावा वर्षों से लंबित वन रैंक वन पेंशन का समाधान, युवाओं को रोजगार के लिए कौशल विकास विभाग का खोला जाना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ये सब ऐसी योजनाएं हैं जो गरीबों, महिलाओं, युवकों को सशक्त करने में महत्वपूर्ण योगदान है। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्णिम चतुर्भुज योजना जो समाप्त हो गयी थी, उसे पुनः शुरू किया गया है। श्री पासवान ने कहा कि महु में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का भव्य स्मारक बनाकर सरकार ने महापुरूषों को सम्मान देने की योजना पर काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 और रामजन्म भूमि सरकार का राजनीतिक मुद्दा है लेकिन फिलहाल सरकार केवल विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। ं इस अवसर पर केन्द्रीय लघु, सूक्ष्य एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हजारों फर्जी राशन कार्ड चिन्हित किये गये है। फर्जी विधवा पेंशन चिन्हित किया गया है। कोयला घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से बचायी गयी रकम अब सरकार के खजाने में जमा हो रही है, जो लाखों में है। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी भारत की जीडीपी 7.5 प्रतिशत रही है जो चीन से अधिक है। इसी तरह अमेरिका और चीन से भारत में एफडीआई में निवेश हुआ है। यह सब मोदी सरकार की कार्यशैली का परिचायक है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें