पटना 03 जून, बिहार से आज राज्यसभा के पांच और विधान परिषद के सात उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये । राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के निर्वाचन अधिकारी सह विधान सभा के सचिव राम श्रेष्ठ राय ने यहां बताया कि राज्यसभा की पांच सीटों के लिए सिर्फ पांच और विधान परिषद की सात सीटों के लिए भी सिर्फ सात उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किये थे और आज नाम वापसी के लिए निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद राज्यसभा के सभी पांच और विधान परिषद के सात उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
राज्यसभा के लिए बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन की ओर से जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शरद यादव, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी आर.सी.पी.सिंह (दोनों जदयू से), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती और जाने-माने अधिवक्ता राम जेठमलानी (दोनों राजद से) तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग: की ओर से भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के गोपाल नारायण सिंह निर्वाचित घोषित किये गये हैं । गौरतलब है कि राज्यसभा में जदयू के पांच मौजूदा सदस्यों शरद यादव, के सी त्यागी,आरसीपी सिंह,पवन कुमार वर्मा और गुलाम रसूल बलियावी का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है । इन रिक्त हो रही सीटों के लिए ही यह चुनाव कराया गया था । वहीं विधान परिषद की सात सीटों के लिए महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के रणविजय सिंह, एस.एम. कमर आलम, जनता दल यूनाइटेड :जदयू: की ओर से सी पी सिन्हा, मौजूदा राज्यसभा सदस्य गुलाम रसूल बलियावी और कांग्रेस की ओर से तनवीर अख्तर तथा राजग की ओर से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा और श्री अर्जुन सहनी निर्वाचित घोषित किये गये हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें