पेरिस, 03 जून, भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने पहला सेट हारले के बाद गजब की वापसी करते हुये हमवतन सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग की दूसरी सीड जोड़ी को 4-6, 6-4, 10-8 से हराकर शुक्रवार फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीत लिया। पेस का अपने शानदार कॅरियर में यह पहला फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब है। वह 2005 में फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल फाइनल में उप विजेता रहे थे। पेस ने इस जीत के साथ ही अपने ग्र्रैंड स्लेम खिताबों की संख्या 18 पहुंचा दी है।
पेस और हिंगिस की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहला सेट 4-6 से गंवा दिया लेकिन अगला सेट उन्होंने 6-4 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली। सुपर टाई ब्रेकर में दोनों जोड़ियों के बीच बेहद कड़ा संघर्ष हुआ। पेस-हिंगिस ने 8-6 की बढ़त बनायी लेकिन सानिया-डोडिग ने स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया। पेस-हिंगिस ने अगले दो अंक लेकर 10-8 से सुपर टाई ब्रेक जीता और खिताब अपनी झोली में डाल लिया। पेस-हिंगिस की जोड़ी ने 2015 में तीन मिश्रित युगल खिताब जीते थे और इस साल का यह उनका पहला ग्रैंड स्लेम खिताब है। आगामी 17 जून को 43 साल के होने जा रहे पेस का यह दसवां मिश्रित युगल खिताब है। उन्होंने आठ ग्रैंड स्लेम युगल खिताब जीते हैं जबकि मिश्रित युगल में आस्ट्रेलियन ओपन 2003, 2010 और 2015, फ्रेंच ओपन 2016, विंबलडन 1999, 2003, 2010 और 2015 तथा यूएस ओपन 2008 आैर 2015 में जीता। सानिया ने इस साल के शुरू में हिंगिस के साथ आस्ट्रेलियन ओपन का युगल खिताब जीता था लेकिन फ्रेंच ओपन में डोडिग के साथ उनका सफर फाइनल में ठिठक गया। सानिया ने अपने कॅरियर में तीन महिला युगल और तीन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं और वह इसमें एक और खिताब का इजाफा करने से दूर रह गये। सानिया फ्रेंच ओपन में 2012 में मिश्रित युगल की चैंपियन रह चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें