- असमाजिक तत्वों की गुंडागर्दी के बीच 13 छात्रों को परीक्षा दिलवा कई छात्रों को परीक्षा हाॅल से निकालकर जबरन पीटा, दमनात्मक कार्य के विरोध में चरणबद्ध आन्दोलन की चेतावनी।
पटना, 06 जून। पटना काॅलेज परीक्षा केन्द्र पर आर्टस काॅलेज की चल रही परीक्षा के दौरान पुलिस प्रषासन एवं असमाजिक तत्वों ने परीक्षा देने गये छात्रों पर एक साथ धावा बोल दिया। परीक्षा केन्द्र पर आन्दोलनकारी छात्र विष्वविद्यालय के वादे अनुरूप प्रायोगिक परीक्षा पहले तथा सैद्धांतिक परीक्षा बाद में लेने, परीक्षा से पूर्व पढ़ाई करवाने एवं 15 जून से परीक्षा शुरू कराने की मांग पटना वि.वि. कुलानुषासक जी के पिल्लई से कर रहे थे। इसी दरवियान असमाजिक तत्वों का हुजुम प्राचार्य व कुलपति की चाटुकारिता करते हुए कुछ विद्यार्थियों को जबरन परीक्षा हाॅल में धकेलकर घुसा दिया। सब कुछ पहले से सुनियोजित होने के कारण पुलिस प्रषासन एवं विष्वविद्यालय प्रषासन ने 44 परीक्षार्थियों में मात्र 13 परिक्षार्थियों को परीक्षा हाॅल में जाने दिया । कुछ और परीक्षार्थी परीक्षा हाॅल के अंदर जाना चाहते थे उन्हें जबरन मारपीट कर निकाल दिया। छात्र समागम के नीतीष पटेल के नेतृत्व में असमाजिक तत्वों के गुंडागर्दी का यह आलम था कि पुलिस प्रषासन बहुत देर तक मुकदर्षक बनी रही। जब असमाजिक तत्वों ने आन्दोलनकारी छात्रों पर हमला किया तो पुलिस ने आन्दोलनकारी छात्रों पर ही लाठीचार्य कर दिया। इतना ही नहीं पुरूष पुलिसकर्मियों एवं असमाजिक तत्वों ने एक साथ छात्राओं के साथ दुव्र्यव्यहार एवं आन्दोलनकारी छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। पूरे घटनाक्रम में पटना वि.वि. प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन की भूमिका संदिग्ध रही। असमाजिक तत्वों पर नामजद प्राथमिकी पीरबहोर थाने में दर्ज करायी गई है।
मौके पर मौजूद ए.आई.एस.एफ. के राज्य परिषद सदस्य अभिषेक आनंद, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेष महासचिव आजाद चांद, आइसा के रामजी यादव, (।ब्ैथ्) के अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि 26 दिन से छात्र अनषन पर बैठे हुए है जिसमें 2 छात्र अभी भी पी.एम.सी.एच. में भत्र्ती हैं लेकिन विष्वविद्यालय प्रषासन ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार की हैं राजभवन एवं राज्य सरकार भी बेषर्म चुप्पी साधे हुए है। छात्रों के आन्दोलन को तोड़ने के लिए सरकार के गुंडे अब नया पैतरा प्राचार्य से पैसे लेकर रच रहे है। कल घटना के विरोध में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्षन किया जायेगा। वही आर्टस काॅलेज में अनषन के 26वें दिन ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार की तबियत काफी बिगड़ गई। पियु सेन्ट्रल डिस्पेन्सरी से पहुँचे डाक्टर ने वी.पी. को हाई जबकि पल्स को असमान्य बताया। लाठीचार्य के दौरान घायल परीक्षार्थी में रिया राज, प्रियंका केषरी, रिया कुमारी, शक्ति शावंत, अमित कुमार, निगम कुमारी, सुनील अमीत को काफी चोटे आई है।वही आन्दोलन में, ए.आई.एस.एफ. के राज्य परिषद सदस्य आदित्य कुमार, भगत सिंह, संजय कुमार, चंदन कुमार, दिव्या कुमारी, स्वीटी कुमारी, जन अधिकार छात्र परिषद से अखिलेष कुमार, नीरज (।ब्ैथ्) से मुकेष, संदीप बिक्की विपिन, संजीव, धनंजीव मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें