प्रभु, शरद, चिदंबरम, पीयूष, जेठमलानी, मीसा राज्यसभा पहुंचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 3 जून 2016

प्रभु, शरद, चिदंबरम, पीयूष, जेठमलानी, मीसा राज्यसभा पहुंचे

prabhu-sharad-chidambaram-piyush-jethmalani-misa-elected-to-rs
नयी दिल्ली 03 जून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम,जनता दल (यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव,केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु तथा पीयूष गोयल,जाने माने वकील राम जेठमलानी और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव की पुत्री मीसा भारती आज राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये। श्री चिदंबरम और श्री गोयल महाराष्ट्र से संसद के ऊपरी सदन के लिए निर्वाचित हुए है। उनके अलावा महाराष्ट्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल,शिवसेना के संजय राउत तथा भारतीय जनता पार्टी के डा. विकास महात्मे और विनय सहस्रबुद्धे भी निर्विरोध निर्वाचित होकर राज्यसभा पहुंच गये है। विभिन्न राज्यों से राज्यसभा के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद आज यह तय हो गया कि राजस्थान,उत्तर प्रदेश,झारखंड,कर्नाटक,मध्य प्रदेश और हरियाणा में 11 जून को चुनाव होगा। श्री सुरेश प्रभु आंध्र से निर्वाचित हुए है। उनके साथ तेलुगु देशम पार्टी के नेता एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाई एस चौधरी भी निर्विरोध चुने गये।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी भी फिर से राज्यसभा पहुंच गयीं। उनके अलावा पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के नेता बलविंदर सिंह भुंदड़ भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सुश्री सोनी राज्यसभा के लिए पांचवी बार और श्री भुंदड़ तीसरी बार चुने गये है। बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती और जाने-माने अधिवक्ता राम जेठमलानी और श्री शरद यादव समेत सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुने लिये गये। इनमे भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी आर.सी.पी.सिंह (जदयू) तथा गोपाल नारायण सिंह ( भाजपा) निर्वाचित घोषित किये गये हैं। राज्यसभा में जदयू के पांच मौजूदा सदस्यों शरद यादव, के सी त्यागी,आरसीपी सिंह,पवन कुमार वर्मा और गुलाम रसूल बलियावी का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। इन रिक्त हो रही सीटों के लिए ही यह चुनाव कराया गया था। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की दोनों सीटों पर भाजपा एवं कांग्रेस के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। भाजपा के उम्मीदवार रामविचार नेताम और कांग्रेस की छाया वर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इन सीटों पर चुनाव भाजपा के नन्दकुमार साय एवं कांग्रेस की मोहसिना किदवई का कार्यकाल पूरा होने पर करवाया गया था। तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए सभी छह सदस्य आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गये। निर्वाचित सदस्यों में अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के आर वैथिलिंगम, एस आर बालासुब्रमन्यन,ए विजय कुमार एवं राज्यसभा के वर्तमान सदस्य ए नवनीतकृष्णन और द्रमुक के टी के एस एलनगोवान तथा आर एस भारती शामिल है। ओडिशा में बीजू जनता दल(बीजद) सरकार में पूर्व वित्त मंत्री रहे प्रसन्ना कुमार आचार्य एवं पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री विष्णु दास तथा राज्य योजना मंडल के उपाध्यक्ष एन भास्कर राव आज राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये। आज नामांकन वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के बाद बीजद के तीनों उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। बीजद के तीन उम्मीदवारों और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिये नामांकन दाखिल किया था। नामाकंन पत्रों की जांच में श्री आचार्य, श्री दास एवं श्री राव के नामांकन वैध पाये गये जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों डॉ. श्याम बाबू सुबुधि, डॉ. ए के बेहरा और श्री लाला अरुण कुमार सिंह के नामांकन पत्र सुरक्षा निधि और प्रस्तावकों के अभाव में खारिज कर दिये गये। 

 झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव के लिये केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत तीन उम्मीदवारों के मैदान में रहने के कारण अब 11 जून को मतदान होगा। राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का अंतिम समय समाप्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के मुख्तार अब्बास नकवी, महेश पोद्दार और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बसंत सोरेन चुनाव मैदान में रह गये है। उन्होंने बताया कि अब 11 जून को विधानसभा परिसर में नौ बजे सुबह से चार बजे दिन तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी। इस चुनाव में विधानसभा के सभी निर्वाचित विधायक मतदाता है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों के लिये हो रहे चुनाव में किसी उम्मीदवार के पर्चा वापस नहीं लेने के कारण अब मतदान के सहारे निर्वाचन होगा। इसके साथ ही विधायकों द्वारा क्राॅसवोटिंग के आसार भी बढ गये हैं। यह चुनाव प्रीति महापात्रा और दयाशंकर सिंह की उम्मीदवारी की वजह से रोचक मुकाम पर पहुंच गया और चुनाव में मतदान अपरिहार्य हो गया। नामांकन पत्र वापस लेने का आज अन्तिम दिन था, किसी उम्मीदवार ने पर्चा वापस नहीं लिया। इसी वजह से अब मतदान निश्चित हो गया। ऐसी दशा में विधायकों के क्रास वोटिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा के नामांकन दाखिल करने के साथ ही उम्मीदवारों की संख्या 12 हो गयी जबकि रिक्त सीटें 11 हैं। मध्यप्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले चारों प्रत्याशियों में से किसी के भी आज नियत समय तक नाम वापस नहीं लेने के चलते अब प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान तय हो गया है। 11 जून को सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे के बीच मतदान कराया जाएगा। इसके तत्काल बाद मतों की गिनती होगी। प्रदेश से राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो अधिकृत प्रत्याशियों एमजे अकबर और अनिल माधव दवे, कांग्रेस से विवेक तन्खा और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया ने नामांकन दाखिल किया था। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जबलपुर की शशि स्टेला ने भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: