नयी दिल्ली 27 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी सांसद सुब्रमण्यम् स्वामी द्वारा रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाये गये आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुये आज स्पष्ट किया कि वह इस तरह से प्रचार-प्रसार चाहने की प्रवृत्ति का समर्थन नहीं करते हैं। श्री मोदी ने एक निजी टेलीविजन चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा “यह अनुचित है। मेरा संदेश स्पष्ट है। यदि कोई सोचता है कि वह सिस्टम से ऊपर है तो यह गलत है और इस तरह से प्रचार-प्रसार की प्रवृत्ति से राष्ट्र को लाभ नहीं होने वाला है।”
उन्हाेंने कहा कि श्री राजन के साथ उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है और जो लोग उनको लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं वह उनके साथ बहुत अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि श्री राजन हमसे कम राष्ट्रभक्त नहीं हैं। भाजपा नेता श्री स्वामी द्वारा श्री राजन और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाये आरोपों पर श्री मोदी की चुप्पी से यह संदेश जा रहा था कि वह श्री स्वामी का समर्थन कर रहे थे। सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम् पर श्री स्वामी के हमले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद श्री स्वामी ने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास को अपना निशाना बनाया था। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जान-बूझकर ऋण नहीं चुकाने वालों और आर्थिक अपराधियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें