जकार्ता,03 जून, रियो ओलंपिक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद सायना नेहवाल को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को टाॅप सीड स्पेन की कैरोलिना मारिन से 22-24 11-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उनकी ओलंपिक तैयारियों को गहरा झटका लगा। आठवीं वरीयता प्राप्त सायना की 47 मिनट में हार से टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। सायना ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी मारिन के खिलाफ पहले गेम में संघर्ष किया लेकिन यह गेम हारने के बाद उन्होंने दूसरे गेम में अपने हथियार डाल दिये। विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी सायना का इस हार के बाद मारिन के खिलाफ करियर रिकार्ड 4-3 का हो गया है।
सायना को इस साल अपने पहले खिताब की तलाश थी और उनकी यह तलाश इंडोनेशिया ओपन में भी पूरी नहीं हो सकी। सायना 2016 में इंडिया ओपन सुपर सीरीज , मलेशिया सुपर सीरीज, स्विस ओपन ग्रां प्री और एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पराजित हुई थीं। इसके अलावा वह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हार गई थीं। पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ। सायना ने एक समय 7-13 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुये लगातार छह अंक लेकर 16-10 की बढ़त बनाई। सायना फिर 19-16 से आगे हो गईं। लेकिन मारिन ने उन्हें 19-19 की बराबरी पर जा पकड़ा। सायना के पास 20-19 और 22-21 के स्कोर पर दो बार गेम अंक थे लेकिन मारिन ने लगातार तीन अंक लेकर 24-22 पर पहला गेम समाप्त कर दिया। सायना ने पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में जैसे पूरी तरह समर्पण कर दिया। मारिन ने 4-1, 7-3 , 11-5 और 17-9 की बढ़त बनाने के बाद आसानी से यह गेम 21-11 से जीतकर मैच समाप्त कर दिया। मारिन ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला चौथी सीड चीनी खिलाड़ी वांग यिहान से होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें