सानिया मिर्जा को ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ का अवार्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 जून 2016

सानिया मिर्जा को ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ का अवार्ड

sania-indian-of-the-year
नयी दिल्ली,09 जून,  विश्व की नंबर एक महिला युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को गुरुवार शाम यहां एक समारोह में सीएनएन न्यूज-18 इंडियन आफ द ईयर 2015 पुरस्कार से नवाजा गया। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2000 सिडनी ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी के साथ सानिया को इस पुरस्कार से नवाजा। सीएनएन न्यूज-18 इंडियन आफ द ईयर 2015 खेल अवार्ड की होड़ में गोल्फर अनिर्बाण लाहिड़ी ,भारतीय पुरुष हॉकी टीम ,क्यू खिलाड़ी पंकज आडवानी,भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन , बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शामिल थीं लेकिन सानिया को पिछले वर्ष की उनकी जबरदस्त कामयाबियों और विश्व में नंबर एक बनने की उपलब्धि की बदौलत यह पुरस्कार मिला। 

जेटली और मल्लेश्वरी के हाथों यह सम्मान ग्रहण करने के बाद सानिया ने कहा,“ मेरा यहां यह पदार्पण वर्ष है। मैं इस पुरस्कार को ग्रहण कर बेहद सम्मानित महसूूस कर रही हूं। मल्लेश्वरी मेरी हीरो हैं जिन्होंने सिडनी में कांस्य पदक जीतकर सिखाया कि महिला खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर सकती हैं। जब उन्होंने ओलंपिक पदक जीता था तब मैं काफी छोटी थी ।” टेनिस स्टार ने साथ ही कहा,“ यह सम्मान उन सभी लड़कियों के लिये है जिनके माता-पिता उन्हें टेनिस खेलने से यह कहकर रोकते हैं कि रंग काला हो जायेगा। ” पुरस्कार समारोह में हाल में फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल और अपने करियर का 18 ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाले टेनिस स्टार लिएंडर पेस को विशेष ज्यूरी पुरस्कार से नवाजा गया। पेस ने यह पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा,“ यह सम्मान मुझे मेरे पिता डा़ वेस पेस की बदौलत मिला है जिन्होंने मुझे सिखाया था कि देश के लिये खेलना सबसे बड़ा सम्मान होता है। आज मैं जहां हूं उन्हीं की बदौलत हूं। ” सीएनएन न्यूज-18 इंडियन आफ द ईयर 2015 के लिये इंटरटेनमेंट वर्ग में बाहुबली फिल्म बनाने वाले एसएस राजामौली को यह पुरस्कार मिला जबकि तनु वेड्स मनु की अभिनेत्री कंगना रानौत को विशेष उपलब्धि अवार्ड से सम्मानित किया गया। बिजनेस वर्ग में इंडियन आफ द ईयर का पुरस्कार बंधन बैंक को मिला जबकि पब्लिक सर्विस के लिये चेन्नई के लोगों को यह सम्मान दिया गया जिन्होंने गत दिसंबर में चेन्नई में आयी भयंकर बाढ़ में एक दूसरे की मदद के लिये अभूतपूर्व काम किया था। चेन्नई की तरफ से यह सम्मान ग्रहण करने वालों में शतरंज के बादशाह विश्वनाथन आनंद की पत्नी अरुणा आनंद भी शामिल थी।

कोई टिप्पणी नहीं: