मुंबई, 09 जून, फ्रांस के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और स्पेन के फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान गुरुवार को अपनी पत्नी वेरोनिक संग मुंबई पहुंचे। वर्ष 1998 के विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रह चुके जिदान बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में एक रियल एस्टेट समूह कनकिया पेरिस के आगामी परियोजना के प्रमोशन के सिलसिले में यहां आए हैं। उन्हें पिछले महीने ही कनकिया ग्रुप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था। तीन बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के पुरस्कार से नवाजे जा चुके रियाल मैड्रिड के कोच जिदान ने हवाई अड्डे से बाहर आने के बाद कहा,“ कनकिया ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ना बड़े सम्मान की बात है और इसके लिये मैं पीएमजी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्हाेंने मुझे अपने साथ जोड़ा।” जिदान 2022 में अरब देश कतर में होने वाले फीफा विश्वकप के भी ब्रांड एंबेसडर हैं। उनके नेतृत्व में ही रियाल मैड्रिड ने पिछले महीने यूएफा चैंपियंस लीग का खिताब जीता है।
शुक्रवार, 10 जून 2016
पूर्व दिग्गज फुटबॉलर जिदान पत्नी संग मुंबई पहुंचे
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें