विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 29 जून 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जून)

शांति समिति की बैठक आज

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक 30 जून गुरूवार की दोपहर 12 बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी पर्व ईद-उल-फितर, जगदीश स्वामी रथ यात्रा, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर्व के परिपेक्ष्य में आहूत की गई शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के परिपेक्ष्य में की जाने वाली व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन और समिति के सम्माननीय सदस्यों के बहुमूल्य सुझावों की प्राप्ति के उद्धेश्य से आहूत की है। शांति समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे बैठक में उपस्थित होकर अपने सुझावों से अवगत करा सकते है।

32.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज, अब तक 121.6 मिमी वर्षा हुई

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार 29 जून की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि बुधवार को जिले में 32.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 121.6 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 111.4 मिमी औसत वर्षा हुई थी। बुधवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार सर्वाधिक बासौदा में 60 मिमी और सबसे कम 12.8 मिमी कुरवाई में दर्ज की गई है। इसके अलावा विदिशा में 14 मिमी, सिरोंज में 35 मिमी, लटेरी में 22 मिमी, ग्यारसपुर में 45 मिमी, गुलाबगंज में 39 मिमी और नटेरन में 32 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अब तक तहसीलवार हुई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 115 मिमी, बासौदा में 126.6 मिमी, कुरवाई में 76.6 मिमी, सिरोंज में 120 मिमी, लटेरी में 187 मिमी, ग्यारसपुर में 970 मिमी, गुलाबगंज में 153 मिमी और नटेरन में 98 मिमी वर्षा हो चुकी है।

कार्यशाला का आयोजन दो को विदिशा, दिनांक 29 जून 2016 
किशोर न्याय अधिनियम के तहत बालकों की देखभाल और संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दो जुलाई को जालोरी गार्डन में प्रातः दस बजे से किया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कार्यशाला की रूपरेखा के संबंध में बताया कि कार्यशाला को प्रदेश के राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री विभांशु जोशी सम्बोधित करेंगे। कार्यशाला में किशोर न्याय अधिनियम 2015 की पृष्ठभूमि, भारत का संविधान और राष्ट्रीय एवं राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्णयों की जानकारियांे, अधिनियम में पुलिस की भूमिका, समेकित बाल संरक्षण योजना, बालकों का लैंगिग उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम, दत्तक ग्रहण इत्यादि पर गहन जानकारी दी जाएगी।

स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएलधारी हितग्राहियों को स्वरोजगारमुखी बनाने हेतु बैंको के माध्यम से ऋण प्रदाय के लिए मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना जिले में भी प्रारंभ की गई है कि जानकारी देते हुए पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि योजनातंर्गत पचास हजार रूपए के ऋण प्रकरण स्वीकृति हेतु संबंधित वर्ग के हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टेªट में संचालित विभागीय कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

सोयाबीन बीज क्रय पूर्व पैंकिग, प्रमाणीकरण और टेग जरूर देंखे

जिले के कृषकों से कृषि विभाग के उप संचालक ने आग्रह किया है कि वे सोयाबीन बीज क्रय करने के पूर्व बीज की पैकिंग, प्रमाणीकरण और टेग का परीक्षण अवश्य करें। विभाग के उप संचालक श्री बीएल पाठक ने बताया कि विदिशा में अनाज विक्रेताओं के द्वारा सोयाबीन बीज का विक्रय किया जा रहा है कि शिकायत प्राप्त होने पर विभाग के एसडीओ एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों की टीम को जांच हेतु भेजा गया था। दल के द्वारा विदिशा कृषि उपज मंडी प्रागंण में जाकर मैसर्स संजय टेªडिंग कंपनी प्लाट नम्बर 84, वर्धमान टेªडिंग कंपनी चरण तीर्थ टेªडर्स विदिशा, मैसर्स तिरूपति सेल्स, आकाश टेªडर्स का मुआयना किया गया है। उक्त अनाज विक्रेताओं के द्वारा साधारण सोयाबीन को सोयाबीन बीज के नाम से किसानों को विक्रय ना करने की समझाईंश दी गई है। संबंधित विक्रेताओं से कहा गया कि वे अनाज विक्रेता है बीज विक्रेता नही। ऐसे सभी अनाज विक्रेता जिनके द्वारा सोयाबीन बीज को बेंचा गया है उनके खिलाफ बीज गुण नियंत्रक आदेश 1983 के अधीन कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई विक्रेता सामान्य सोयाबीन को पैकिंग कर बिना टेग आदि की बोरी बीज के नाम से बेचता है तो उसकी शिकायत विभाग से करने का आग्रह कृषकों से किया गया है।

आईटी मास्टर टेªनर्स नियुक्त

जिले में जारी राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण अभियान के उद्धेश्यों के प्राप्ति के लिए नियुक्त बीएलओ भलीभांति प्रशिक्षित हो जाए इसके लिए तकनीकी त्रुटियों में सुधार कार्य कैसे किया जाए के प्रशिक्षण हेतु कलेक्टर द्वारा विधानसभावार दो-दो आईटी मास्टर टेªनर्स नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा विधानसभा के लिए आईटी मास्टर सहायक मैनेजर श्री चन्द्रजीत रघुवंशी और श्री अंकुर जैन इसी प्रकार बासौदा के लिए श्री आशीष कुमार दुबे और श्री मोहन विश्वकर्मा, कुरवाई के लिए सुश्री रूपाली मोहर, श्री राकेश नागर, सिरोंज के लिए श्री रविन्द्र जैन और श्री दिलीप कुमार तथा शमशाबाद विधानसभा के लिए आईटी संबंधी जानकारी देने हेतु नियुक्त किए गए मास्टर टेªनर्स में श्री नवीन श्रीवास्तव और श्री अमित प्रताप सिंह शामिल है। जबकि जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स श्री जीशाॅन अली और श्री बद्री प्रसाद हैै। जिले का जेण्डर रेशों अर्थात एक हजार पुरूष पर 872 महिलाएं है। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले की ऐसी महिलाएं जिनके नाम निर्वाचक नामावली में अब तक जोडे़ नही जा सके है इसके लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश उन्होंने विधानसभाओं में नियुक्त बीएलओ दिए है। ज्ञातव्य हो कि जिले में कुल 1288 मतदान केन्द्र है इन मतदान केन्द्रों पर बीएलओ नियत समय पर मौजूद रहकर निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण के संबंध में प्राप्त होने वाले आवेदनांे को संकलित करंेगे। अब तक जिले में कुल नौ लाख 47 हजार 648 मतदाता है जिसमें पुरूष पांच लाख पांच हजार 994 एवं महिला मतादाताओं की संख्या चार लाख 41 हजार 648 है जबकि अन्य छह है। 

बीएलओ प्रशिक्षित हुए
विदिशा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण अभियान को क्रियान्वित कराने वाले बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण आज आयोजित किया गया था। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस प्रशिक्षण में आईटी मास्टर टेªनर्सो के द्वारा निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित तैयार करने में तकनीकी सहूलियतों की बिन्दुवार जानकारी दी गई। इसी प्रकार ऐसे मतदाता जिनके इपिक कार्ड की  त्रुटियो में सुधार एवं एक से अधिक जगह नाम उनका दर्ज है का मिलान तकनीकी विधियों से कैसे करें की बारीकी जानकारियां दी गई। अब सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र की सूची एवं बीएलओ रजिस्टर के माध्यम से अपने मतदान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के खराब, धुंधले, ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो के स्थान पर रंगीन फोटो प्राप्त कर उन्हें ईआरएमएस में बदलने का कार्य करेंगे। किसी भी मतदाता का फोटो चेन्ज करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि बिना फार्म आठ लिए एवं एक फोटो परिचय पत्र का दस्तावेंज लिए फोटो चेन्ज नही करेंगे।प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि गूगल मेप पर प्रत्येक मतदान केन्द्र की स्थिति को प्रदर्शित किया जा रहा है। मतदान केन्द्र की परिसीमा में आने वाले मकानों में नम्बरिंग का कार्य इसके पश्चात् किया जाएगा। एक ही घर के सभी मतदाताओं का नाम एक ही मतदान केन्द्र की निर्वाचक नामावली में रखने के निर्देशों की भी जानकारियां दी गई।

अब उद्योग आधार ज्ञापन आॅन लाइन दर्ज करना होगा

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से जिन योजनाओं में सूक्ष्म लघु, मध्यम उद्यम हेतु ईएम पार्ट-एक एवं दो जो आॅन लाइन फाईलिंग किया जाता था के स्थान पर अब उद्योग आधार ज्ञापन आॅन लाइन फाईल किया जाएगा। विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि उद्योग आधार ज्ञापन स्वघोषणा के आधार पर फाईल कर सकते है। फाईल करते समय कोई समर्थन में दस्तावेंज अपलोड किया जाना, प्रस्तुत करना आवश्यक नही होगा। विस्तृत जानकारी के लिए विभाग के कार्यालय अथवा बेवसाइट ीजजचयध्ध्नकलवहंकींतण्हवअण्पद पर देख सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: