आपातकाल थोपने के लिए कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी :भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 27 जून 2016

आपातकाल थोपने के लिए कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी :भाजपा

sushil-modi-condemn-emergency
पटना 26 जून, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि देश में आपातकाल थोपने और लोकतंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस पार्टी तथा उसके साथ बने किसी गठबंधन को जनता कभी माफ नहीं करेगी । श्री मोदी ने यहां जे.पी. विचार मंच की ओर से आयोजित .. आपातकाल लोकतंत्र बचाओ.. दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के 60 वर्षों के कार्यकाल में कई बार लोकतंत्र का गला घोटा गया , राज्यों में 100 बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया तथा भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हुए । उन्होंने कहा कि आज उसी कांग्रेस पार्टी के साथ लोक नायक जय प्रकाश नारायण के अनुयायी कहलाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार चला रहे है । विधानमंडल दल के नेता ने कहा कि आपातकाल लागू करने के लिए कांग्रेस कितनी बार भी देश के लोगों से क्षमा याचना करे , लेकिन जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी । कांग्रेस के कारनामों को जनता अच्छी तरह से जान रहीं है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चाल , चरित्र और चेहरा लोगों ने पहचान लिया है । 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपनी करतूतों के कारण ही आज छह राज्यों में सिमट कर रह गयी है । लोकसभा में भी कांग्रेस को विरोधी दल का दर्जा नहीं मिल सका है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया है और उसे साकार करने का अब समय आ गया है। विधान मंडल दल के नेता ने कहा कि संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके गठबंधन को सबक सिखाना जरुरी है । उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लागू किया था उसी के साथ कुर्सी की चाहत में जद यू अध्यक्ष श्री कुमार और राजद अध्यक्ष श्री यादव ने हाथ मिला लिया है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 23 विधायकों के सहयोग से लालू-राबड़ी की सरकार चली थी और उस दौरान बिहार में जंगल राज कायम हो गया था । जंगलराज के लिए कांग्रेस भी उतनी ही जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं कर सकती । 
विधान मंडल दल के नेता कहा कि आपातकाल के दौरान 19 माह के कालखंड को आजादी की दूसरी लड़ायी कहा गया है । इस दौरान बिहार में एक लाख लोगों को 19 माह तक जेल में रखा गया और उनके परिजनों को भेंट करने तथा पत्र भेजने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था । चारो ओर भय का माहौल बना दिया गया था । इसके बाद देश की जनता ने वर्ष 1977 के चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंका तथा पहली बार गैर कांग्रेस सरकार का गठन हुआ । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस और एक ही परिवार के कारण देश को आपातकाल झेलना पड़ा था । उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू किया गया और इस दिन को काला दिवस के रुप में मनाया जाता है । श्री सिंह ने कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में आपातकाल लागू किये जाने के खिलाफ बिहार से लड़ाई की शुरुआत हुयी थी । उस आंदोलन में राजद अध्यक्ष श्री यादव और जय यू अध्यक्ष श्री कुमार भी साथ में थें , लेकिन आज सत्ता की चाहत में उसी कांग्रेस से गठजोड़ कर लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कुमार का नाम लिये बगैर कहा कि बिहार में अब एक ही व्यक्ति की बात पुलिस और सामान्य प्रशासन के अधिकारी सुनते है। इस मौके पर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक नंद किशोर यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।

कोई टिप्पणी नहीं: