नयी दिल्ली, 28 जून, एयर इंडिया की फ्लाइट में विलंब होने से भड़के केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू हवाई अड्डे से वापस लौट आये। इसके बाद नागर उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने विमान सेवा कंपनी को लताड़ लगाते हुये मामले की जांच करने के लिए कहा है। श्री नायडू को आज किसी जरूरी काम से हैदराबाद जाना था। दोपहर बाद 1.15 बजे उनकी फ्लाइट थी। वह करीब 12.30 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंच गये। पहले बताया गया कि फ्लाइट आधे घंटे लेट है। लेकिन, जब दोपहर बाद 1.45 पर भी बोर्डिंग शुरू नहीं कराई गई तो गुस्साये श्री नायडू अपना कार्यक्रम रद्द कर हवाई अड्डे से वापस लौट आये।
एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि मामले की आंतरिक जाँच के आदेश दे दिये गये हैं। शहरी विकास मंत्री ने इस संबंध में अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा “उम्मीद करता हूँ कि एयर इंडिया समझेगा कि हम प्रतिस्पर्द्धी युग में जी रहे हैं। (इस देरी के कारण) एक महत्वपूर्ण काम रह गया।” श्री राजू ने इसके जबाव में श्री नायडू के अकाउंट पर ट्वीट कर इस तरह की देरी को अस्वीकार्य बताया। उन्होंने लिखा “सेवाओं में इस तरह की बाधाएं अस्वीकार्य हैं और इन्हें दूर किया जाना चाहिये। एयर इंडिया से (मामले की) जांच करने और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।” एयर इंडिया उड़ानों में देरी के लिए हमेशा बदनाम रही है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू उड़ानों में लेटलतीफी के मामले में गत मई में भी एयर इंडिया सबसे आगे रही है। देश के चार महानगरों में उसकी मात्र 74.3 फीसदी उड़ानें ही समय पर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें