कश्मीर में हिंसा में 11 मरे, 186 घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 10 जुलाई 2016

कश्मीर में हिंसा में 11 मरे, 186 घायल

11-died-in-kashmir
श्रीनगर,09 जुलाई, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के विरोध में घाटी में कल से जारी प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 11 लोगों की मौत हो गई तथा 96 जवानों सहित 186 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस एम सहाय ने आज शाम यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में संवाददाताओं को बताया कि घाटी में हिंसा में 96 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है जबकि तीन जवानों का कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने कहा कि घाटी के कई इलाकों में हालात खराब लेकिन नियंत्रण में है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो और लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि कश्मीर घाटी में कई इलाकों में हालात खराब लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए की गई सुरक्षाबलों की गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई। पहलगाम में प्रदर्शन के दौरान हुई भगदड़ में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कल मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद घाटी में आज कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए। उन्होंने कहा,“हिंसक भीड़ ने घाटी में सुरक्षा बलों,पुलिस प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण संस्थानों पर हमले किए । दक्षिण कश्मीर में अचाबल,कूकरनाग,कुंड,काजीगुंड,डी एच पुरा,वेस्सू,डूरु,संगम, अवंतिपुरा, पुलवामा तथा उत्तर कश्मीर में बोमई, सोपोर, बारामुला, पहलहान, पट्टन, डेलिना, गंटामुल्लाह, सीरी, कीरी, लालपुरा, बांदीपुरा, नरबाल तथा श्रीनगर में लासजन, बारजुल्ला, नौगाम, तेंगपुरा और बाटामालू में पथराव और हिंसक घटनाएं हुईं।” श्री सहाय ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर हिंसक भीड़ ने हथियारों को जब्त करने तथा सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से सुरक्षाबलों के प्रतिष्ठानों में जबरन घुसने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने कूकरनाग के अचाबल में डी एच पुरा थाने तथा काजीगुंड में कुंड पुलिस चौकी फूंक दी। पुलिस थाने के तीन पुलिसकर्मियों को कोई अता पता नहीं है। उन्होंने बताया कि उग्र भीड़ ने सनागम,लारनू,सीर, गोपालपुरा, मट्टन, कूकरनाग, डूरु और जंगलाट मंडी में सुरक्षाबलों के शिविरों को भी निशाना बनाया। झड़पों में 96 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्होंने कहा,“उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान डूरु के अामिर बशीर,अचाबल के साकिब मंजूर मीर,अश्मुकान के एजाज अहमद ठाकुर,कूकरनाग के मोहम्मद आसिफ डार और बिजबेहरा के शौकत अहमद समेत कई स्थानों पर आठ लोग मारे गए।” 

श्री सहाय ने अभिभावकों से अपील की है कि वे युवाओं को सड़कों पर उतरने और सुरक्षा बलों के साथ झड़प करने से रोकें। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जान का नुकसान होने से रोकने के लिए कार्रवाई नहीं की लेकिन लोगों को भी सुरक्षाबलों के शिविरों और थानों पर हमले नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा, “आज दो थानों पर हमला किया गया लेकिन पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। हमने नागरिकों की जान बचाने के लिए उग्र भीड को थानों को नुकसान पहुंचाने से नहीं रोका लेकिन लोगों को भी खुद को रोकना चाहिए।” पुलिस महानिदेशक ने कहा, “हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर हिंसा समाप्त करने की योजना बनाएंगे। हमने कश्मीर घाटी में हिंसाग्रस्त इलाकों की स्थिति सुधारने की कोशिश की है। इन स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती मजबूत की जाएगी।” स्थिति को लेकर चिंतित होने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “घाटी में जो कुछ भी हो रहा है उस पर हम सभी को चिंतित होना चाहिए और हमें हिंसा पर लगाम लगानी चाहिए ताकि और जिन्दगियों का नुकसान न हो।” उन्होंने कहा कि घाटी में पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई है। इस बीच बुरहान वानी को आज पुलवामा जिले में गगनभेदी देश विरोधी नारों के बीच दफनाया गया। इस मौके पर हजारों लोग मौजूद थे। बुरहान का शव आज उसके परिजनों को सौंपा गया। दक्षिण कश्मीर में लगी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करके विभिन्न हिस्सों से आये हजारों लोगों ने बुरहान को दफनाये जाने से पहले नमाज जिनाह पढ़ी। कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में ही बुरहान के लिए नमाज जिनाह पढ़ी गयी। बुरहान की मौत पर मचे बवाल काे देखते हुए अमरनाथ यात्रा मार्ग पर कुछ स्थानों पर कर्फ्यू के कारण आज जम्मू से शुुरु होने वाली यह यात्रा स्थगित कर दी गयी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यात्रा मार्ग पर कर्फ्यू के कारण जम्मू के भगवतीनगर स्थित यात्री निवास आधार शिविर से श्रद्धालुओं को दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिये रवाना नहीं किया गया। इसी तरह राज्य में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए लोक सेवा आयोग ने भी स्वास्थ्य विभाग के लिए कल होने वाली परीक्षाएं तथा स्कूली शिक्षा बोर्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालय ने आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं। सुरक्षाबलों के साथ कल हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का वांछित आतंकवादी बुरहान वानी समेत तीन आतंकवादी मारे गए। बुरहान सोशल मीडिया पर संगठन की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के कारण काफी चर्चा में रहता था। बुरहान के मारे जाने की खबर फैलते ही कल रात से ही जम्मू कश्मीर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे। अलगाववादी संगठनों ने भी बुरहान के समर्थन की घोषणा की थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: