राँची, 09 जुलाई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में चरणबद्ध तरीके से 38 डिग्रीस्तरीय महाविद्यालयों की स्थापना की मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री दास द्वारा मंजूरी मिलने के बाद शीघ्र ही रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांच, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत दस, सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के अंतर्गत आठ, नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के अंतर्गत छह तथा कोल्हान विश्वविद्यालय के तहत पांच महाविद्यालय खोले जायेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा इस वर्ष बजट में हर विधानसभा क्षेत्र में एक महाविद्यालय खोलने की घोषणा के बाद उच्च एवं तकनीक विभाग के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की बैठक के उपरांत 35 विधानसभा क्षेत्रों को चिह्नित किया, जहां डिग्री स्तरीय महाविद्यालय संचालित नहीं है, इनके साथ ही पहले से ही तीन अन्य क्षेत्रों पीरटाड़, महगामा और आरएसपी धनबाद में महाविद्यालय का प्रस्ताव विचाराधीन था। इन क्षेत्रों में भी महाविद्यालय खोलने की मंजूरी प्रदान की गयी।
ज्ञातव्य है कि बजट में घोषणा के अनुरूप 2022 तक चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डिग्रीस्तरीय कॉलेज खोले जायेंगे। जिनमें मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 35 विधानसभा क्षेत्र के अलावा तीन अन्य क्षेत्रों में महाविद्यालय खोलने की मंजूरी दी गयी है, शीघ्र ही संबंधित जिलें के उपायुक्तों को महाविद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें