38 डिग्रीस्तरीय महाविद्यालयों की स्थापना की मंजूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 10 जुलाई 2016

38 डिग्रीस्तरीय महाविद्यालयों की स्थापना की मंजूरी

38-degree-college-in-jharkhand
राँची, 09 जुलाई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में चरणबद्ध तरीके से 38 डिग्रीस्तरीय महाविद्यालयों की स्थापना की मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री दास द्वारा मंजूरी मिलने के बाद शीघ्र ही रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांच, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत दस, सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के अंतर्गत आठ, नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के अंतर्गत छह तथा कोल्हान विश्वविद्यालय के तहत पांच महाविद्यालय खोले जायेंगे। 

मुख्यमंत्री द्वारा इस वर्ष बजट में हर विधानसभा क्षेत्र में एक महाविद्यालय खोलने की घोषणा के बाद उच्च एवं तकनीक विभाग के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की बैठक के उपरांत 35 विधानसभा क्षेत्रों को चिह्नित किया, जहां डिग्री स्तरीय महाविद्यालय संचालित नहीं है, इनके साथ ही पहले से ही तीन अन्य क्षेत्रों पीरटाड़, महगामा और आरएसपी धनबाद में महाविद्यालय का प्रस्ताव विचाराधीन था। इन क्षेत्रों में भी महाविद्यालय खोलने की मंजूरी प्रदान की गयी। 

ज्ञातव्य है कि बजट में घोषणा के अनुरूप 2022 तक चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डिग्रीस्तरीय कॉलेज खोले जायेंगे। जिनमें मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 35 विधानसभा क्षेत्र के अलावा तीन अन्य क्षेत्रों में महाविद्यालय खोलने की मंजूरी दी गयी है, शीघ्र ही संबंधित जिलें के उपायुक्तों को महाविद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: