पुरी,06 जुलाई, जाने माने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर रेत से 100 रथ बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम फिर दर्ज करवा लिया है। रेत कलाकार ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुये कहा कि उनके 100 रेत रथ को लिम्का बुक आॅफ रिकाॅर्डस में शामिल किए जाने की अधिकारिक पुष्टि होने से वह काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स के वरिष्ठ संपादक अरती मुथन्ना सिंह ने उन्हें रेत से निर्मित 100 रथ के निर्माण पर बधाई दी और बताया की उनकी 100 रेत रथों को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में स्थान दिया जाएगा। रेत कलाकार श्री सुदर्शन के पहले से ही लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड में 20 कीर्तिमान दर्ज हैं। श्री पटनायक ने बताया कि उन्होंने 100 रथ बनाने के लिये लगभग 2500 वर्ग फुट में रेत से भरे 800 थैलों का उपयोग किया था। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान के 25 छात्रोंं की मदद से उन्होंने तीन दिनों में 20 घंटेे की कड़ी मशक्कत के बाद यह कार्य पूरा किया।
बुधवार, 6 जुलाई 2016
रेत में 100 रथ, सुदर्शन का नाम लिम्का बुक में
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें